अब मात्र 7499 रुपये में मिलने वाला है Vivo का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, आपके मिडिल क्लास बजट में फिट होगा यह मोबाइल

अब मात्र 7499 रुपये में मिलने वाला है Vivo का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, आपके मिडिल क्लास बजट में फिट होगा यह मोबाइल वीवो ने अपने बजट 4G फोन Vivo Y18i की कीमतों में कटौती कर दी है। यह स्मार्टफोन पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ था, जिसे खास कर बजट कैटेगरी के यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया था।

Vivo Y18i पूरी जानकारी

अब मात्र 7499 रुपये में मिलने वाला है Vivo का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, आपके मिडिल क्लास बजट में फिट होगा यह मोबाइल वहीं अब कंपनी ने इस फोन के प्राइस में 500 रुपये की कटौती की है। यह जानकारी ऑफलाइन स्टोर्स से मिली है। आगे हमने इसकी नई सेलिंग प्राइस और लॉन्च प्राइस के साथ ही स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पूरी जानकारी दी है। 

यह भी पढ़े : Vivo लाया 80W फ़ास्ट चार्जिंग 5,500mAh बड़ी बैटरी के साथ आया Vivo V40e 5G स्मार्टफोन

Vivo Y18i price reduced

  1. पिछले साल कंपनी ने Vivo Y18i को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया था।
  2. Vivo Y18i स्मार्टफोन 4GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 7,999 रुपये में लॉन्च हुआ था।
  3. वहीं, अब कंपनी ने फोन की कीमत में 500 रुपये की कटौती कर दी गई है जिसके बाद इसे सिर्फ 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Specifications of Vivo Y18i

Vivo Y18i Display

Vivo Y18i स्मार्टफोन 1612 × 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले 6.56 इंच बड़े एचडी डिस्प्ले से लैस है। यह एलसीडी पैनल पर बना है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 528निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल जाता है।

Vivo Y18i Processing

ivo Y18i एंड्रॉयड ओएस और फनटच ओएस 14.0 के साथ काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में Unisoc Tiger T612 चिपसेट मिल रहा है। अब मात्र 7499 रुपये में मिलने वाला है Vivo का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, आपके मिडिल क्लास बजट में फिट होगा यह मोबाइल।

Vivo Y18i Storage

नया और सस्ता वीवो फोन 4जीबी रैम, 4जीबी एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी से लैस है। जिसकी मदद से आप 8जीबी रैम का पावर उपयोग कर सकते हैं। जबकि इंटरनल स्टोरेज के लिए 64जीबी मेमोरी है। यही नहीं इसमें माइक्रोएसडी कार्ड से 1टीबी तक का सपोर्ट भी है।

यह भी पढ़े : 998cc इंजन और 32.43 km/l का माइलेज के साथ आई New Maruti WagonR

Vivo Y18i Camera

Vivo Y18i में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा है। जिसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल मेन सेंसर और एफ/3.0 अपर्चर वाले 0.08 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।

Vivo Y18i Battery

अब मात्र 7499 रुपये में मिलने वाला है Vivo का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, आपके मिडिल क्लास बजट में फिट होगा यह मोबाइल पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।

Vivo Y18i Other Features

Vivo Y18i पानी और धूल से बचाव वाली IP54 रेटिंग के साथ आता है। इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, 4जी नेटवर्क की सुविधा है। अब मात्र 7499 रुपये में मिलने वाला है Vivo का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, आपके मिडिल क्लास बजट में फिट होगा यह मोबाइल।

मॉडल Modelपुरानी कीमत old priceनई कीमत new priceअंतर Difference
Vivo Y18i7,999 रुपये7,499 रुपये500 रुपये

Discover more from 24 News Update

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading