Advertisements
कविता पारख
24 News Update निंबाहेड़ा । अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा विभाग ने श्री रामद्वारा में संत श्री रामजी महाराज के सानिध्य में धूप दीप नैवेद्य अर्पित कर विधिवत गौ पूजन किया और हरे चारे का भोग लगाकर गौ माता का आशीष लिया।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् विभाग मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान,जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र धूत,जिला गोरक्षा प्रमुख सुनील वाथरा,जिला सह गोरक्षा प्रमुख दीपक अग्रवाल,नगर गोरक्षा प्रमुख कुलदीप गेरोटिया,जिला विधि प्रमुख सत्यमेव सेठिया,जिला कोषाध्यक्ष यशवंत कुमावत, नगर अध्यक्ष विजय आगार,नगर मंत्री रजनीश गोठवाल, नगर सेवा प्रमुख तरुण दत्त वैष्णव,नवजीत जैन,नरेंद्र मोरवार,रोशन राठौड़,अभय सिसोदिया, पवन साहू,मिट्ठूलाल कुमावत सहित बड़ी संख्या में गौ भक्त उपस्थित रहे।

