24 News Update उदयपुर। उदयपुर शहर के पास संबलपुरा व बेदला खुर्द की सकल हिंदू समाज आयोजन समिति द्वारा विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में राधिका शरण जी महाराज का सानिध्य मिला तथा कलश यात्रा शोभायात्रा तथा धर्म सभा का आयोजन संपन्न हुआ ।
समिति उपाध्यक्ष हेमराज डांगी ने बताया कि विराट हिंदू सम्मेलन के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । शोभायात्रा के साथ ही खेड़ा माताजी चौक से मातृशक्ति की विशाल कलश यात्रा प्रारंभ हुई साथ में शोभायात्रा के साथ ढोल नगाड़ों और गाजे बाजो के साथ में थाली मांदल की धून पर भजन गाते नाचते विराट शोभायात्रा खेड़ा माताजी चौक से प्रारंभ होकर सबलपूरा , बेदला खुर्द , सुखदेवी नगर होती हुई भंवर वाटिका पहुंची ।
शोभायात्रा में बग्गी पर सवार राधिका शरण जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ । शोभायात्रा के समापन अवसर पर विशाल धर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें राधिका शान जी महाराज का मुख्य सानिध्य तथा प्रांतीय सेवा सह प्रमुख नरेंद्र जी , आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ गुणवंत सिंह देवडा संयोजक अनिल चतुर्वेदी ने विचार व्यक्त किए । धर्म सभा को प्रांतीय सेवा सह प्रमुख नरेंद्र जी ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत वैज्ञानिक और सर्व हित की संस्कृति है । हमारी संस्कृति और धर्म में सर्वे भवंतु सुखिना सर्वे संतु निरामया की दृढ़ भावना के साथ में संपूर्ण विश्व के कल्याण की कामना हिंदू संस्कृति में ही संभव है । धर्म सभा में राधिका शरण जी महाराज ने कहा कि हमें अपने अस्तित्व को पहचानना होगा । जो हमारी संस्कृति और हमारे धर्म पर आघात करता है उसे सबक सिखाना होगा । सनातन संस्कृति विराट संस्कृति है जिसमें दया करुना ममता प्रेम स्नेह अनुराग की भावना पूर्ण रूप से व्याप्त है । हम कण-कण में ईश्वर को देखकर प्रकृति में ईश्वर की लीला का दर्शन करते हैं । इसलिए हमें हिंदू कहा जाता है और हिंदू कहलाने में गर्व की अनुभूति होती है । हम सभी समाज मिलकर जात पात , ऊंच-नीच को भूलकर हम अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए धर्म के लिए त्याग तपस्या बलिदान करें तभी हमारे अस्तित्व सुरक्षित रह पाएगा । धर्म सभा में अनिल चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की संपूर्ण रूप रेखा प्रस्तुत की तथा धन्यवाद डॉ गुणवंत सिंह देवड़ा ने दिया ।
संबलपुरा और बेदला खुर्में विराट हिंदू सम्मेलन

Advertisements
