उदयपुर | 18 जनवरी 2026
सेक्टर-7 स्थित जगन्नाथ धाम धर्म क्षेत्र में आगामी रविवार 25 जनवरी को विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन मेनारिया समाज के भैरव मंदिर परिसर में संपन्न होगा। आयोजन समिति के पालक समाजसेवी मनोज जोशी ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियों को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन के संरक्षक रणजीत सिंह शक्तावत, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भाटी, संयोजक जयप्रकाश भावसार, कोषाध्यक्ष चांदमल छापरवाल सहित समिति सदस्य नरेश लालवानी, प्रदीप विजयवर्गीय, योगेश भटनागर और तेजसिंह सिसोदिया ने भगवान जगन्नाथ को आमंत्रण पत्र भेंट कर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया।
धर्मसभा में संत चेतन राम जी महाराज का मिलेगा सानिध्य
शोभायात्रा संयोजक नरेश लालवानी ने बताया कि सम्मेलन के अंतर्गत आयोजित धर्मसभा में चांदपोल स्थित बड़े रामद्वारा के संत श्री चेतन राम जी महाराज का पावन सानिध्य एवं आशीर्वचन प्राप्त होगा।
इस अवसर पर कलश यात्रा जगन्नाथ धाम से प्रारंभ होकर भैरूजी के देवरे तक जाएगी, जहां यह धर्मसभा में परिवर्तित होगी।
भगवा पताकाओं से सजेगा पूरा क्षेत्र
युवा संयोजक अभिमन्यु चौधरी ने बताया कि सम्मेलन को लेकर जगन्नाथ धाम धर्म क्षेत्र को भगवा पताकाओं से सजाया जाएगा। इसके लिए अर्णव त्यागी के नेतृत्व में युवाओं की टोली द्वारा क्षेत्र में पताका वितरण एवं सजावट का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
वहीं महिला संयोजिका किरण सिसोदिया ने बताया कि 151 महिलाएं मंगल वेश धारण कर धर्ममय वातावरण में कलश यात्रा में सहभागिता करेंगी।
एक संगत, एक पंगत का संदेश
भोजन व्यवस्था प्रभारी धर्मेंद्र व्यास ने बताया कि सेक्टर-7 एवं लाल मगरी क्षेत्र, जो जगन्नाथ धाम धर्म क्षेत्र का हिस्सा है, वहां सभी जाति-बिरादरी के लोग इस आयोजन में सहभागी बनेंगे। संत संगत के साथ एक ही जाजम पर बैठकर श्रद्धालु एक पंगत में भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे, जिससे सामाजिक समरसता और सौहार्द का संदेश दिया जाएगा।

