Site icon 24 News Update

विप्र फाउंडेशन द्वारा नीट मेरिट होल्डर्स हेतु काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित,मेडिकल कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया, कोटा सिस्टम व संस्थानों की जानकारी दी गई

Advertisements

24 News update उदयपुर, 20 जुलाई। ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन के शिक्षा, रोजगार एवं प्रतियोगी परीक्षा प्रकोष्ठ द्वारा शनिवार को एम. एम. शरण पब्लिक स्कूल, उदयपुर में नीट-2025 के मेरिट होल्डर्स विप्र विद्यार्थियों के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन मेडिकल कॉलेज में प्रवेश से पूर्व होने वाली जटिल काउंसलिंग प्रक्रिया को समझाने और सही मार्गदर्शन उपलब्ध कराने हेतु किया गया।

कार्यशाला में वल्लभनगर, मावली, उदयपुर शहर, सलूम्बर, सिरोही सहित विभिन्न जिलों से आए विप्र विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया। मेडिकल शिक्षा से जुड़े विशेषज्ञों ने छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया, मेडिकल कॉलेजों का आवंटन, फीस संरचना, स्टेट और ऑल इंडिया कोटा, राजस्थान व अन्य राज्यों के सरकारी, निजी व सोसाइटी संचालित श्रेष्ठ कॉलेजों के चयन संबंधी विस्तृत जानकारी निःशुल्क प्रदान की।

विशेषज्ञों ने दिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन
कार्यशाला के मुख्य वक्ता विप्र फाउंडेशन मेडिकल-शिक्षा प्रकोष्ठ के डॉ. तरुण व्यास एवं डॉ. विशाल शर्मा रहे, जिन्होंने जटिल काउंसलिंग प्रक्रियाओं को सहज रूप में समझाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षा विशेषज्ञ डॉ. हनुमान सहाय शर्मा ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए एमबीबीएस में चयन की शुभेच्छाएं प्रेषित कीं।

डॉ. एच. आर. दवे ने बताए चयन में ध्यान रखने योग्य बिंदु
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एच. आर. दवे के मार्गदर्शन में आयोजित इस सेमिनार में विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज चयन और स्ट्रीम निर्धारण में रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। उन्होंने वल्लभनगर, मावली, सलूम्बर, सिरोही सहित विभिन्न क्षेत्रों से पधारे विद्यार्थियों और अभिभावकों का ऊपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया और बताया कि कैसे विप्र फाउंडेशन विप्र विद्यार्थियों को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाने हेतु सतत प्रयासरत है।

प्रश्नोत्तर सत्र रहा विशेष आकर्षण
जिला महासचिव प्रेम शंकर रामावत ने बताया कि प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने अपने अनेक संदेहों का समाधान विशेषज्ञों से प्राप्त किया। उपस्थित जनों ने इस प्रकार के उपयोगी, समयोचित और समाज हितकारी आयोजन की सराहना की और भविष्य में ऐसे और आयोजन करने की मांग रखी।

समापन पर किया आभार प्रदर्शन
पूर्वी देहात जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने जानकारी दी कि जिला परीक्षा प्रभारी दिनेश शुक्ला ने सेमिनार में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं विप्र बंधुओं का हृदय से आभार प्रकट किया।

कार्यशाला में प्रदेश व जिला स्तर के अनेक पदाधिकारी, समाजसेवी और शिक्षाविद उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

Exit mobile version