- जन्मदिन समारोह में शामिल होने आए शख्स का दूसरे दिन से कोई सुराग नहीं, तलाश जारी
24 News Update जयपुर। कुम्हेर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति के लापता होने का मामला सामने आया है, जिससे उसके परिवार में गहरी चिंता व्याप्त है। विनोद कुमार जायसवाल (56) पुत्र सूरज प्रसाद निवासी ग्राम व पोस्ट बड़गांव, तहसील नांगल राजावतान, जिला दौसा 10 जून को कुम्हेर में अपने किसी रिश्तेदार के जन्मदिन समारोह में शामिल होने आए थे।
गुमशुदा के परिवार ने बताया कि विनोद कुमार जायसवाल का रंग सांवला है और उनकी लंबाई 5 फुट 6 इंच है। उनका शरीर मध्यम और कमजोर है और उनका चेहरा सांवला है। लापता होने के समय उन्होंने पेंट-शर्ट पहन रखी थी और पैरों में चप्पल थी।
लापता विनोद के पुत्र राहुल ने बताया कि उनके पिता 10 जून को जन्मदिन समारोह में शामिल होने आए थे। 11 जून की सुबह वे गांव के लिए निकले, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिवार ने कई जगहों पर तलाश की है, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली है। इस घटना ने परिवार को सदमे में डाल दिया है और वे बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
इस संबंध में कुम्हेर थाना पुलिस को सूचित कर दिया गया है और पुलिस ने विनोद जायसवाल की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस से सहयोग की अपील की गई है ताकि उन्हें जल्द से जल्द ढूंढा जा सके। यदि आपको विनोद कुमार जायसवाल के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो कृपया थानाधिकारी कुम्हेर, पुलिस अधीक्षक डीग कार्यालय एवं परिजनों के मोबाइल नम्बर 9414463947, 9785063795, 9799999497 पर तुरंत संपर्क करें।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.