Site icon 24 News Update

ग्राम पंचायत को नगर परिषद में शामिल नहीं करने की मांग करते हुए रानीखेड़ा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Advertisements

कविता पारख

24 news update निंबाहेड़ा। पंचायत समिति निंबाहेड़ा की ग्राम पंचायत रानीखेड़ा के ग्रामीणों ने बुधवार को उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सोंप कर निम्बाहेड़ा नगर परिषद मे ग्राम पंचायत रानीखेड़ा को सम्मिलित नहीं करने की मांग की।
ग्राम वासियों ने ज्ञापन में बताया कि हाल ही में नगरपालिका निंबाहेड़ा को नगर परिषद में क्रमोन्नत किया जिसकी सीमा विस्तार के लिए ग्राम पंचायत रानीखेड़ा को भी निम्बाहेड़ा मे सम्मिलित किया गया है। इससे ग्रामवासियों को बहुत परेशानी होगी यहां के निवासी अधिकांश कृषक वर्ग से है इस कारण उनका हर सरकारी कार्य के लिए बार-बार निम्बाहेड़ा आना जाना नही हो सकता है।नगरपालिका निम्बाहेड़ा मे जब भी काम पड़ता है तो भी नगरपालिका कर्मचारी द्वारा बार बार चक्कर कटवाये जाते है तथा एक ही बार मे काम किसी का नही होता है नगरपरिषद मे रानीखेड़ा को सम्मिलित किया जाता है तो समस्या बहुत विकट हो जायेगी तथा कोई भी कार्य समय से नही होगा। और बार बार नगर परिषद वाले नगरपालिका कर्मचारियों से भी अधिक चक्कर कटवायेगें। जब वर्तमान मे नगरपालिका होते हुए भी समय पर कार्य नही होता है तो नगरपरिषद बनने पर तो समस्या हो जायेगी । इसी क्रम में ग्राम पंचायत रानीखेड़ा के ग्राम वासियों ने स्थानीय विधायक श्री चंद कृपलानी को भी पत्र लिखा।

Exit mobile version