Site icon 24 News Update

सेमारी नगर पालिका यथावत रखने व उदयपुर जिले सम्मिलित करने को लेकर दिया ज्ञापन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट सलूंबर. सेमारी पूर्व सरकार द्वारा ग्रामीणों की माँग के अनुसार बजट वर्ष 2022 मे सेमारी को नगरपालिका का दर्जा दिया था लेकिन माननीय न्यायालय के स्थगंन आदेश के फेसले पर राज्य सरकार द्वारा सेमारी नगर पालिका को निरस्त कर पंचायती राज व्यवस्था लागु करने के आदेश को लेकर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र कलाल व्यापार मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन कल्याण सिंह शक्तावत के नेतृत्व मे नगर वासियों ने उपखंड कार्यालय पहुँच तहसीलदार डुंगर लाल प्रजापत को मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन सोपा ज्ञापन मे बताया की कुछ राजनीतिक लाभ नहीं मिलने वाले लोगो द्वारा न्यायालय मे स्टे लगवाकर नगर पालिका को निरस्त करवाया गया जिससे आमजन मे रोष हैं सेमारी कस्बा पिछले कई वर्षो से विकास मे पिछड़ा हुआ हैं वर्तमान मे यहाँ उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, पुलिस थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय महाविधालय, सहित कई राजकीय कार्यालय आई टी आई के मुख्यालय के साथ ही पूरे क्षेत्र का बड़ा रैल्वे स्टेशन भी हैं लेकिन नगर मे सौंदर्यीकरण व अन्य कोई विकास नही होने से पूर्व सरकार द्वारा कस्बे की वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार आसपास की ग्राम पंचायत को शामिल कर नगर पालिका घोषित किया था लेकिन सरकार द्वारा नगरपालिका को निरस्त करने की आदेश दिए जो उचित नहीं है नगर वासियों ने बताया की नगर पालिका गठन के दौरान शामिल की गई आस पास जनजाति क्षेत्र की श्यामपुरा व कुराड़िया ग्राम पंचायत को अलग कर सेमारी नगर को नगर पालिका मे यथावत रख सलुम्बर जिले से अलग कर उदयपुर जिले मे सम्मिलित करने की माँग ज्ञापन के दोरान पुर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाश जैन कांति लाल जैन जयराज सिंह राजेंद्र भोई हिमेश जैन सहित कई नगरवासी मौजूद थे

Exit mobile version