24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। निकट्वर्ती डूंगरपुर मार्ग पाडला हाडलिया के सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणो ने डूंगरपुर पहुच गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 6 कक्षा कक्षो की स्वीकृति प्रदान करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में ग्रामीणो ने बताया की 2022 में विद्यालय क्रमोन्नत हूइ वर्तमान मे कक्षा एक से बारह तक संचालित है विद्यालय में कुल 11 कक्षा कक्ष है जिसमें 6 कक्षा कक्ष मय बरामदा क्षतिग्रस्त होने से पीडब्ल्युडी विभाग द्वारा भौतीक सत्यापन कर जर्जर जर्जर घोषित किये जा चुके है शेष 5 कमरो में कक्षा 1 से 12 तक विद्यार्थियो बैठाया जाता है बच्चो को बाहर बैठाकर पढऩे के लिए मजबुर है गांव में कोई वैकल्पिक व्यवस्था सम्भव नही है ग्राम पंचाय परिक्षेत्र के गुलाबपुरा में आंगनवाडी केन्द्र एव सब सेन्टर केन्द्र क्षतिग्रस्त होने से कभी भी हादसा होने की सम्भावना बनी हुई है। समस्याओं के मध्य नजर नवीन कक्षा-कक्षो की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच तुलसी मालीवाडा,डूंगरलाल,सुरेन्द्रसिंह,पृथ्वीसिंह राठौड,कालु,कचरा मालीवाडा,गुमान ङ्क्षसह,डूंगरलाल,महिपाल ङ्क्षसह,करण सिंह,गुमान सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.