24 News Update निम्बाहेडा कविता पारख। सदर पुलिस थाना एरिया के उदयपुर मार्ग पर स्थित गांव धीनवा से पहले एक टोल पर श्रद्वालुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया जो सौषल मिडिया पर भी एक विडियों वायरल हुआ उसमें श्रद्वालुओं के साथ टोलकर्मी मारपीट करते हुए दिखाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धीनवा गांव के पहले एक टोल बुथ पर श्रद्वालुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया उज्जैन जिले के खेडा पछोल निवासी ष्याम सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज में बताया कि कार में अपने साथीयों के साथ श्रीसांवलिया जी जाने के दौरान बीच रास्ते में गांव धीनवा से पहले एक टोल बुथ पर पहुचे तो एक टोलकर्मी ने उनकी कार पर डंडा मार दिया । टोल षुल्क चुकाने के बाद जब कार में सवार उन्होने कारण पूछा तो टोल कर्मी और अन्य स्टॉफ ने मारपीट षुरू कर दी । घटना में ष्याम सिंह का साथी दरबार सिंह गंभी रूप् से घायल हो गया जिसे चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसके सीर पर चोट आने से आठ टांके लगाये गए चिकित्सालय में चिकित्सक मुकेष षर्मा ने भर्ती कर उपचार षुरू करवाया गया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच षुरू कर दी हैं ।
धीनवा टोल पर श्रद्वालुओं के साथ मारपीट में घायल के आठ टांके सीर में लिये गए

Advertisements
