उदयपुर, 15 नवम्बर 2025।
विद्या भवन रूरल इंस्टीट्यूट की नवाचार परिषद (Institution Innovation Council – IIC) द्वारा आयोजित IDEA SHOWCASE 2025 प्रतियोगिता का आज सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 40 विद्यार्थियों और सात व्याख्याताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने नवीन, रचनात्मक और समाजोपयोगी विचार प्रस्तुत किए।
प्रतिभागियों ने करियर गाइडेंस मॉडल, स्किल कार्ट, मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट सहित व्यवसाय से जुड़े कई अभिनव विचार और प्रोटोटाइप प्रस्तुत किए, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बने।
विशेष उपलब्धि
दिविषा, अभिनंदन और यश ने मिलकर नई मोबाइल ऐप विकसित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
व्यवसायिक नवाचार प्रतियोगिता के परिणाम –
- प्रथम स्थान: मनीष एवं वीरेंद्र
- द्वितीय स्थान: मंथन एवं प्रभु सिंह
- तृतीय स्थान: हिना एवं खुशबू
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, सृजनशीलता और समस्या-समाधान क्षमता को बढ़ावा देना था। इस आयोजन से विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, प्रस्तुति कौशल और नवाचारी सोच में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
इस संबंध में जानकारी नवाचार परिषद की अध्यक्ष डॉ. हर्षिता भटनागर ने दी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. किरण आसनानी ने किया।
इस अवसर पर डॉ. चेष्ठा शर्मा, डॉ. रतन लाल सुथार और डॉ. अनुश्री शर्मा उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मंडल डॉ. कंचन पनेरी और डॉ. ज्योति कंठालिया द्वारा किया गया।

