Site icon 24 News Update

VDO भर्ती परीक्षा अब 2 नवंबर को, 31 अगस्त की तिथि रद्द – 5.40 लाख से ज्यादा उम्मीदवार होंगे शामिल

Advertisements

24 News Update जयपुर। राजस्थान में ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 31 अगस्त को प्रस्तावित VDO भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है। अब यह परीक्षा 2 नवंबर 2025 को आयोजित होगी। इस भर्ती के तहत 850 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।


🔹 क्यों टली परीक्षा?
बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 5 लाख 40 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बोर्ड चाहता था कि परीक्षा एक ही दिन में आयोजित हो, ताकि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाने की जरूरत न पड़े। इसी कारण इसे आगे बढ़ाया गया है।
एडमिट कार्ड अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में जारी होंगे।

🔹 योग्यता
शैक्षणिक योग्यता: स्नातक (Graduation)
कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान अनिवार्य (12वीं में कंप्यूटर विषय या मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा आवश्यक)

🔹 चयन प्रक्रिया
प्रारंभिक परीक्षा
मुख्य परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे।
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष

🔹 वेतन और प्रोबेशन
चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-6 के आधार पर वेतन मिलेगा।
नियुक्ति के बाद शुरुआती 2 साल प्रोबेशन अवधि में कार्य करना होगा।

Exit mobile version