24 News Update उदयपुर। गढ़ी विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिवंगत विधायक कैलाश मीणा के पुत्र को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की। पूर्व मुख्यमंत्री राजे सुबह उदयपुर से सड़क मार्ग से चंदनपुरा बोरी स्थित विधायक मीणा के निवास पहुंचीं। रास्ते में कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। राजे ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने की अपील की।
इस मौके पर जिले के वर्तमान और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्षों के साथ कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी, स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने विधायक मीणा के पुत्र को पुष्पांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति जताई। वसुंधरा राजे ने इस अवसर पर परिवार को ढांढस बंधाया और उन्हें एकजुट रहने का संदेश दिया।
वसुंधरा राजे ने गढ़ी विधानसभा में दिवंगत विधायक कैलाश मीणा के पुत्र अभिषेक मीणा के घर पहुंचकर जताया शोक

Advertisements
