Site icon 24 News Update

भाजपा नेता पालीवाल के पुत्र के निधन पर शोक व्यक्त करने बांसवाड़ा पहुंचे विधायक कृपलानी

Advertisements

24 News Update निम्बाहेड़ा कविता पारख। बांसवाड़ा जिले के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम पालीवाल के पुत्र निलेश पालीवाल के निधन पश्चात शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी रविवार को बांसवाड़ा पहुंचे।
विधायक कृपलानी ने शोक सभा में स्व. निलेश जी पालीवाल को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को चिरशान्ति व शोकाकुल परिवार को पुत्र वियोग में साहस व शक्ति प्रदान करने की कामना की तथा शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।
इस दौरान विधायक कृपलानी के साथ पूर्व मंत्री धनसिंह रावत, बांसवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष पूँजीलाल गायरी, प्रतापगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत, चित्तौड़गढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष रतन लाल गायरी, हकरू महिड़ा, श्री सांवलिया जी मंदिर मण्डल ट्रस्ट अध्यक्ष हजारी दास वैष्णव, छोटीसादड़ी के पूर्व उपप्रधान रमेश गोपावत, बम्बोरी सरपंच प्रतिनिधि मुरली मीणा आदि ने भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Exit mobile version