Site icon 24 News Update

3 से 7 मई तक अजमेर में विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन

Advertisements

24 News Update जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 3 से 7 मई 2025 तक अजमेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर परीक्षा दिनांक से 3 दिन पहले उपलब्ध होंगे। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, 3 मई को पीटीआई एंड लाइब्रेरियन परीक्षा के तहत जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान की परीक्षा होगी। 5 मई को लाइब्रेरियन और 6 मई को फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर की परीक्षा होगी। 7 मई को माइंस एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट की असिस्टेंट माइनिंग इंजिनियर और जियोलॉजिस्ट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र वेबसाइट या एसएसओ पोर्टल से डाउनलोड करने की सलाह दी गई है। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले 60 मिनट पहले पहुंचने की चेतावनी दी गई है, और आधार कार्ड सहित अन्य वैध पहचान-पत्र लाने की आवश्यकता है। परीक्षा में धोखाधड़ी के मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version