24 News Update निम्बाहेडा (कविता पारख)। प्रताप नगर चित्तौड़गढ़ में बिलोची धर्मशाला में मेवाड़ वाल्मीकि सेवा संस्था एवं प्रगतिशील मेवाड़ वाल्मीकि सेवा संस्था द्वारा आयोजित हुई बैठक में पूरे मेवाड़ क्षेत्र के समाज सेवी उपस्थित हुए जिन्होंने सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अपने सुझाव दिए और कहा यह एक ऐतिहासिक ओर यादगार सम्मेलन होगा,क्योंकि यह सामूहिक विवाह सम्मेलन केवल पंजीयन फॉर्म शुल्क लेकर ही विवाह सम्पन्न होगा,समाज सेवी राजन घावरी ने अपने पिता श्री मोहन लाल जी की पुण्य स्मृति में एक पहल की कि हम समाज के लिए पांच जोड़ो का निशुल्क विवाह करेंगे,इसी सोच को चार चांद लगाते हुए मेवाड़ वाल्मीकि सेवा संस्था एवं प्रगतिशील मेवाड़ वाल्मीकि सेवा संस्था ने उनका सहयोग किया और एक और एक करके ग्यारह होते हैं, इसी सोच को बढ़ावा देते हुए संस्था ने वाल्मीकि समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन करने का बीड़ा उठाया जिसकी द्वितीय बैठक आयोजित हुई,जिसमें उपहार संबंधित 27 आइटम देना और वधु के नाम 5000 की सेविंग एफडी के रूप में देने पर चर्चा की । साथ ही इस निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वर्तमान प्रचलन के अनुसार आशीर्वाद समारोह,बिंदोली समारोह ,डिनर जैसे कार्यक्रमों पर सहमति जताई बैठक में भीलवाड़ा से संपतघावरी बनेड़ा से कैलाश घारू शाहपुरा से पुष्पेंद्र घुसर, डूंगरपुर से रवि जादू,कमल फुमतिया उदयपुर से स्वच्छकार सेवा समिति के अध्यक्ष कोमल राठौड़, आशीष घावरी, अर्जुन सोनवाल, चित्तौड़गढ़ से अरुण कंडारा, बेगू से सुरेंद्र बोर्डे रणजीत बोर्डे रतनजी लोट, ख्याली लाल ईश्वर लोट महर्षि वाल्मीकि सोशल ग्रुप के हरिशंकर गोयल भवानी शंकर पंडित,भेरुलाल मल्होत्रा रतन लोट मेजर, तथा संस्था के पदाधिकारी सेवानिवृत रेलवे वाणिज्यिक अध्यक्ष शालग राम छत्रपति सेवानिवृत्ति तहसीलदार शिवनारायण मल्होत्रा पार्षद विजय चौहान अध्यक्ष राजन मल्होत्रा, राजन घावरी, बी एल घारू, महेंद्र राठौर, कैलाश मल्होत्रा, किशन कोटियाना, छवि देशबंधु, मनोज चनाल ,प्रकाश राठौड़, नीलेश आदि उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.