Site icon 24 News Update

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस तीन दिन के जयपुर दौरे पर: आमेर महल में होगा राजसी स्वागत, पत्नी उषा चिलुकुरी के साथ आएंगे

Advertisements

24 News Update जयपुर | अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (जेडी) वेंस अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस के साथ 21 अप्रैल को जयपुर पहुंचेंगे। वे तीन दिन तक गुलाबी नगरी में रहेंगे और 23 अप्रैल को आगरा रवाना होंगे, जहां वे ताजमहल का दीदार करेंगे। इस दौरान वेंस दंपत्ति आमेर महल, जंतर-मंतर और अन्य हेरिटेज साइट्स का भ्रमण करेंगे। उनकी यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद चाक-चौबंद की गई है।
रामबाग पैलेस में होगा ठहराव
वेंस जयपुर में विश्वविख्यात रामबाग पैलेस में ठहरेंगे, जिसे “ज्वेल ऑफ जयपुर” कहा जाता है। यह ऐतिहासिक पैलेस कभी जयपुर राजपरिवार का निवास था और अब ताज ग्रुप के तहत एक लग्जरी होटल है। यहीं कभी महारानी गायत्री देवी भी रहा करती थीं। रामबाग पैलेस की भव्यता और राजसी शैली विदेशी मेहमानों को खासा आकर्षित करती है।
आमेर महल में होगा पारंपरिक स्वागत
22 अप्रैल को वेंस दंपत्ति आमेर महल का दौरा करेंगे। यहां उनका हाथियों ‘चंदा’ और ‘पुष्पा’ के जरिए पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में स्वागत होगा। इन हाथियों को चांदी के होदे और पारंपरिक आभूषणों से सजाया जाएगा। यह परंपरा साल 2000 में अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के स्वागत के समय भी निभाई गई थी।
सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी
जयपुर एयरपोर्ट से लेकर आमेर और रामबाग पैलेस तक सभी प्रमुख लोकेशनों पर सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी है। आमेर किले के बंद गेटों को भी सुरक्षा जांच के लिए खुलवाया गया है। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के साथ राजस्थान पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीम भी अलर्ट पर हैं। अमेरिकी वायुसेना के विमान भी पहले से जयपुर पहुंच चुके हैं।
वेंस का संभावित कार्यक्रम:
21 अप्रैल: जयपुर आगमन, रामबाग पैलेस में ठहराव, विश्राम व अनौपचारिक बैठकें
22 अप्रैल: आमेर महल और जंतर-मंतर भ्रमण, स्थानीय शिल्पकला और संस्कृति का अनुभव
23 अप्रैल: सुबह आगरा के लिए प्रस्थान, ताजमहल भ्रमण
पीएम मोदी भी जयपुर आ सकते हैं
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दौरे के दौरान जयपुर पहुंच सकते हैं और वेंस से मुलाकात कर सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी और वेंस की एक मुलाकात पेरिस में पारिवारिक भोज के दौरान हो चुकी है।
अमेरिका-भारत संबंधों की नई परछाईं
जेडी वेंस का दौरा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिहाज से अहम माना जा रहा है। वे भारतीय संस्कृति, विरासत और सामरिक साझेदारी को और गहराई से समझना चाहते हैं।

Exit mobile version