24 न्यूज अपडेट जयपुर | भारत दौरे पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की जयपुर यात्रा उस भव्यता तक नहीं पहुँच पाई, जिसकी कल्पना की जा रही थी। बुधवार को प्रस्तावित सिटी पैलेस भ्रमण को सुरक्षा कारणों से अचानक रद्द कर दिया गया। हालांकि, आधिकारिक तौर पर कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने अतिरिक्त सतर्कता बरती है। जयपुर पहुंचने से पहले वेंस परिवार ने बुधवार सुबह आगरा में ताजमहल का भ्रमण किया, जहाँ उन्होंने तीन घंटे बिताए। वहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औपचारिक स्वागत भी किया। भारतीय विरासत की यह झलक अमेरिका के उपराष्ट्रपति के लिए एक गहरी सांस्कृतिक अनुभूति रही।
जयपुर में सिटी पैलेस दौरे के रद्द होने के बावजूद, उपराष्ट्रपति की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस ने शहर के स्थानीय जीवन का अनुभव लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोपहर को वे टोंक रोड स्थित मशहूर रावत मिष्ठान भंडार पहुँचीं, जहाँ उन्होंने करीब दो किलो विभिन्न प्रकार की मिठाइयाँ खरीदीं। इनमें काजू तरबूज, ठंडाई लड्डू, हनी लड्डू और मैंगो-काजू कतली प्रमुख थीं। स्थानीय महिलाओं से संवाद और स्वादिष्ट कचौरी का स्वाद भी इस दौरे को और जीवंत बना गया।
रावत मिष्ठान भंडार के जनरल मैनेजर जीएल मीणा ने बताया कि इस अवसर पर भुदेव देवड़ा और आज्ञा देवड़ा ने उनका पारंपरिक स्वागत किया। स्थानीयता से जुड़ाव और सरलता की इस झलक ने यह स्पष्ट किया कि उषा वेंस केवल एक राजनीतिक हस्ती की पत्नी नहीं, बल्कि भारत की आत्मा को जानने की कोशिश कर रही एक जिज्ञासु पर्यटक भी हैं।
वेंस परिवार की यह यात्रा केवल औपचारिकताओं तक सीमित नहीं रही। रामबाग पैलेस में विश्राम कर रहे परिवार ने भारतीय पारंपरिक परिधानों को अपनाकर एक भावनात्मक जुड़ाव दर्शाया। वेंस के बेटे पारंपरिक कुर्ता-पायजामा में नजर आए और बेटी मीराबेल माँ उषा की उंगली थामे भारतीय जमीन पर उत्सुकता से आगे बढ़ती दिखीं।
भारत यात्रा की शुरुआत जेडी वेंस ने 21 अप्रैल की रात जयपुर से की थी। अगले दिन उन्होंने आमेर फोर्ट में ऐतिहासिक संरचनाओं को बारीकी से देखा और भारतीय स्थापत्य कला में रुचि भी दिखाई। मान सिंह महल, शीश महल और गणेश पोल जैसे स्थलों ने उनके आकर्षण को और बढ़ाया।
इस दौरे में सिटी पैलेस का दौरा एक प्रतीकात्मक क्षण हो सकता था, जो भारत-अमेरिका सांस्कृतिक मैत्री का सशक्त चित्र बनता। लेकिन सुरक्षा की प्राथमिकता ने उसे रोक दिया। इसके बावजूद, यह यात्रा रिश्तों के ताने-बाने में मिठास घोलने वाली रही—जहाँ व्यंजन, वस्त्र और वास्तुकला, तीनों ने अमेरिका के उच्च पदस्थ प्रतिनिधि को भारत की विविधता का वास्तविक अनुभव कराया। उपराष्ट्रपति वेंस 24 अप्रैल की सुबह सवा 6 बजे जयपुर से वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे।
पहलगाम हमले की छाया में जयपुर यात्रा अधूरी: सिटी पैलेस दौरा रद्द, मगर ‘रावत’ की मिठाइयों में मिली भारत की मिठास

Advertisements
