24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर पालिका द्वारा 29 सितम्बर को शहरी सेवा शिविर आयोजित हुआ। शहरी सेवा शिविर का आयोजन पालिका परिसर में आयोजित किया गया शहरी सेवा शिविर-2025 में श्रीमती धर्मीष्ठा मीणा महिला पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग सागवाडा प्रथम की सुपरवाईजर द्वारा बच्चो को अनिर्वाय शिक्षा संबंधी जानकारी उपलब्ध कराते हुए सुश्री वैष्णवी डबगर पुत्री प्रकाश डबगर निवासी सागवाडा को शहरी सेवा शिविर-2025 में पानी की बोतल, कलर, बुके देकर आंगनवाडी में प्रवेश करवाया गया। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी मोहम्मद सुहैल शेख, शिविर प्रभारी जितेन्द्र शर्मा सहित आंगनवाडी कार्मिक एवं पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिशासी अधिकारी एव न.पा.अध्यक्ष आशीष गाँधी ने आम जन से अपील की हे की शहरी सेवा शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर राज्य सरकार एव केंद्र सरकार की योजनाओ का लाभ प्राप्त करने का आव्हान किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.