24 News Update उदयपुर। राजस्थान के नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने आज उदयपुर में करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहरों के संतुलित और समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
दक्षिण विस्तार योजना में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते हुए मंत्री खर्रा ने कहा कि यह भवन स्थानीय निवासियों के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।
इस दौरान उदयपुर विकास प्राधिकरण की 1109 भूखंडों वाली तीन नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ किया गया। साथ ही 10 प्रमुख विकास परियोजनाओं का रिमोट बटन दबाकर शिलान्यास किया गया। इन परियोजनाओं के माध्यम से शहर के बुनियादी ढांचे, सड़कों, जल निकासी और आवासीय सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा।
कार्यक्रम में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, समाजसेवी गजपाल सिंह राठौड़, रवींद्र श्रीमाली, पुष्कर तेली, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी और यूडीए आयुक्त राहुल जैन सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने करोड़ों की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

Advertisements
