Site icon 24 News Update

UPI पेमेंट अब फेस और फिंगरप्रिंट से संभव, NPCI ने केंद्र से मंजूरी ली

Advertisements

24 News Update नई दिल्ली, 7 अक्टूबर। UPI यूजर्स अब फिंगरप्रिंट और फेस ID के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। UPI ऑपरेट करने वाली एजेंसी NPCI के नए बायोमेट्रिक फीचर्स को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इससे UPI पेमेंट और सुरक्षित, आसान और यूजर-फ्रेंडली बन जाएगा।
नई सुविधा में UPI PIN डालना ऑप्शनल होगा। नए यूजर्स या PIN भूल जाने पर फिंगरप्रिंट से PIN सेट या रीसेट किया जा सकेगा। ATM से कैश निकालने में भी बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का विकल्प होगा, जिससे कार्ड ले जाने या PIN याद रखने की जरूरत नहीं रहेगी।
कैसे काम करेगा:
यूजर पेमेंट करते समय फोन में PIN डालने के साथ फिंगरप्रिंट या फेस ID स्कैन का विकल्प पाएगा। बायोमेट्रिक डेटा सीधे आधार सिस्टम से क्रॉस-चेक किया जाएगा, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित होगी। बायोमेट्रिक पेमेंट PIN की तुलना में फ्रॉड से अधिक सुरक्षित है। विशेषज्ञों के अनुसार इससे ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल पेमेंट तेजी से बढ़ सकता है। NPCI इस फीचर को 8 अक्टूबर को मुंबई में चल रहे ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में पेश कर सकता है। शुरुआत में Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे बड़े UPI ऐप्स में यह फीचर उपलब्ध होगा।

Exit mobile version