24 News Update उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संगठक महाविद्यालय वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय के बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए जनरल) संकाय में बुधवार को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी फ्रेशर पार्टी “उद्यम-25” का आयोजन किया गया। बीबीए संयोजक डॉ. शैलेन्द्र सिंह राव ने बताया कि उद्यम-25 के तहत डांस, सिंगिंग, रैम्प वॉक, फन गेम्स एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डॉ. रेणु शर्मा, डॉ. आशा शर्मा एवं डॉ. ओ.पी. जैन ने निभाई। कार्यक्रम में मिस फ्रेशर भूमि जैन एवं मिस्टर फ्रेशर जहीर अहमद चुने गए, जबकि डांस परफॉर्मेंस में अश्लेषा छतलानी एवं ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर बीबीए कार्यक्रम के सभी संकाय सदस्य एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.