कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा । ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने के जज्बे को लेकर नवपदोन्नत जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मुन्दड़ा प्रतिदिन रात्रिकालीन भ्रमण कर गांव-गांव में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं एवं बोर्ड परीक्षार्थियों का उत्साहवर्धन कर सम्बलन प्रदान रहे हैं।
ज्ञातव्य है कि जिला शिक्षा अधिकारी मुन्दड़ा ने क्षेत्र के विषय विशेषज्ञों की टीम का गठन कर ’बोर्ड परिक्षार्थी हेल्प डेस्क’ का निर्माण किया है । विगत एक सप्ताह से आपकी टीम ने फाचर अहिरान,बड़ौली माधोसिंह,जावदा,धीनवा, बाड़ी,बिनोता व रानीखेड़ा सहित कई पंचायतों में पहुंच कर बोर्ड परिक्षार्थियों का मार्गदर्शन कर सम्बलन प्रदान किया है ।
इसी क्रम में शनिवार रात्रि को वे अपनी टीम के साथ निकटस्थ ग्राम पंचायत गादोला व अरनिया माली पहुंचे। वहां उन्होंने कक्षा 10 व 12 वीं बोर्ड परीक्षार्थियों से चर्चा कर उन्हें अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु आवश्यक व आसान टिप्स प्रदान कर सम्बलन प्रदान किया व किसी भी विषय में,किसी भी प्रकार की कठिनाई के निवारण हेतु विद्यार्थी हेल्पलाइन विशेषज्ञों के मोबाइल नम्बर उपलब्ध करवाए।
इस दौरान मुन्दड़ा ने बोर्ड परीक्षार्थियों के अभिभावकों से भी मुलाकात की एवं बोर्ड परीक्षा समयावधि में उन्हें घरेलू एवं कृषि कार्यों से मुक्त रखने का निवेदन किया। साथ ही 90 : से अधिक अंक लाने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को स्वयं की ओर से 2100/- नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की व उस विद्यार्थी के नाम पर कक्षा-कक्ष का नामकरण का सुझाव सम्बन्धित संस्था प्रधान को दिया। मुन्दड़ा के साथ उनकी टीम में मांगरोल प्रधानाचार्य अनिल चेलावत,गादोला प्रधानाचार्य मोहम्मद युनूस शेख,बांगरेड़ा प्रधानाचार्य कन्हैया लाल प्रजापत, अरनिया माली प्रधानाचार्य मंजू पलोड़ व बांसा के डॉ. सुरेश चन्द्र कुमावत आदि उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी बनने के पश्चात पहली बार गादोला पहुंचने पर गांव के वरिष्ठ समाजसेवी सीताराम गायरी द्वारा मेवाड़ी परम्परा अनुसार शिरोपाग धारण करवा कर व उपारणा ओढ़ा कर स्वागत किया गया इस दौरान रामेश्वर दत्त शर्मा,केसर खां पठान,मंजूबाला कुमावत,सौरभ चौधरी, पूनम यादव,प्रहलाद नारायण जोनवाल, प्रकाश चन्द्र रेगर,सुशीला सुथार,कविता मीणा, शायर सिंह,सुरेन्द्र कुमार,प्रमोद कुमार,जसवंत जैन सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण, अभिभावक व भामाशाह उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.