24 News Update नई दिल्ली,। केंद्र सरकार के डिजिटल स्वदेशीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विदेशी ईमेल सेवा Gmail छोड़कर भारतीय प्लेटफॉर्म Zoho Mail पर शिफ्ट किया है। शाह ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी और बताया कि उन्होंने नया ईमेल एड्रेस — amitshah.bjp@zohomail.in
— बना लिया है।
अमित शाह ने अपने पोस्ट में लिखा —
“मैंने Zoho Mail पर स्विच कर लिया है। कृपया मेरे ईमेल एड्रेस में हुए बदलाव पर ध्यान दें। भविष्य में मेल द्वारा पत्राचार के लिए कृपया इसी ईमेल एड्रेस का उपयोग करें।”
Gmail और Outlook का भारतीय विकल्प है Zoho Mail
Zoho Mail पूरी तरह से भारतीय कंपनी Zoho कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित किया गया ईमेल क्लाइंट है। यह एड-फ्री प्लेटफॉर्म है जो व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों तरह के यूजर्स को सेवाएं प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा होने से यूजर्स का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहता है और किसी भी जानकारी को विज्ञापनदाताओं के साथ साझा नहीं किया जाता।
इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को व्यक्तिगत, व्यावसायिक और प्रमोशनल ईमेल्स के लिए अलग-अलग टैब्स, साथ ही कैलेंडर, नोट्स और कॉन्टैक्ट्स जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
सरकार भी दे रही बढ़ावा
3 अक्टूबर को शिक्षा मंत्रालय ने सभी सरकारी विभागों और दफ्तरों को अपने दस्तावेज़ी कार्यों के लिए Zoho Office Suite का उपयोग करने का निर्देश दिया था। अब गृह मंत्री के इस कदम के बाद यह माना जा रहा है कि केंद्र सरकार स्वदेशी डिजिटल उत्पादों के उपयोग को संस्थागत स्तर पर भी बढ़ावा देने की दिशा में आगे बढ़ रही है। Zoho Corporation की स्थापना वर्ष 1996 में कंपनी के फाउंडर श्रीधर वेंबु, उनके भाइयों और मित्र टोनी थॉमस ने मिलकर AdventNet नाम से की थी। यह कंपनी शुरू में नेटवर्क सॉल्यूशन प्रोवाइड करती थी। वर्ष 2009 में इसका नाम बदलकर Zoho Corporation कर दिया गया और कंपनी ने क्लाउड-आधारित SaaS (Software as a Service) मॉडल पर काम शुरू किया।
आज Zoho Corporation भारत की अग्रणी सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट कंपनियों में से एक है। इसके 50 से अधिक क्लाउड-आधारित सॉफ्टवेयर 180 से ज्यादा देशों में उपयोग किए जा रहे हैं। कंपनी का कहना है कि इसके 1 करोड़ से अधिक सक्रिय यूजर्स हैं और यह पूरी तरह बूटस्ट्रैप्ड (बिना बाहरी निवेश) कंपनी है।
वॉट्सएप का विकल्प ‘Arattai’ भी बनाया
Zoho ने हाल ही में अपना मैसेजिंग ऐप Arattai लॉन्च किया है, जिसे वॉट्सएप के भारतीय विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। Arattai शब्द तमिल भाषा का है, जिसका अर्थ ‘बातचीत’ होता है। इस एप में ऑडियो-वीडियो कॉल, कोट फीचर, और चैटिंग के आधुनिक टूल्स मौजूद हैं।
कंपनी के फाउंडर श्रीधर वेंबु लंबे समय से स्वदेशी तकनीक के विकास और भारतीय डिजिटल आत्मनिर्भरता के समर्थक रहे हैं। उनका कहना है कि “भारत को अपनी डेटा प्राइवेसी और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर स्वयं का नियंत्रण रखना चाहिए।”
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.