शिविर आगामी 2 अक्टूबर तक होंगे संचालित
24 News Udpate राजसमंद। जिले में 17 सितम्बर से शुरू हुए स्वस्थ सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले में प्रतिदिन उपस्वास्थ्य केन्द्र से लेकर जिला चिकित्सालय तक स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महिलाओं एवं किशोरीयों के साथ ही अन्य लोग उत्साह के साथ स्वास्थ्य केन्द्रो पर पहुंच सेवाओं का लाभ ले रहा है।
सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि अभियान के तहत स्वास्थ्य केन्द्रो पर 83 हजार 296 लोगो ने पहुंचे और विभिन्न जांच, निःशुल्क दवा एवं अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ लिया। शिविरो में 26 हजार 746 लोगो की हाईपरटेंशन की जांच की गई तथा 9 हजार 782 मरीजो को उपचार दिया गया। 26 हजार 746 लोगो की डायबिटिज की जांच की गई तथा जिसमें से 8215 लोगो को उपचार दिया गया। 11 हजार 655 लोगो के मुंह के केंसर की जांच की गई तथा 3 हजार 74 महिलाओं के ब्रेस्ट केंसर की स्क्रीनिंग तथा 3 हजार 259 महिलाओं के सर्वाइकल केंसर की स्क्रीनिंग की गई।
महिलाओं और किशोरियां ले रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ….
महिलाओं एवं किशोरियों को विशेष स्वास्थ्य सेंवायें देने के उदे्श्य से संचालित इन शिविरो में 540 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया गया तथा 2 हजार 864 गर्भवती माताओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। 8 हजार 635 किशोर, 7 हजार 325 किशोरियों एवं 3 हजार 404 गर्भवती महिलाओं के साथ ही 27 हजार 594 महिलाओं की एनिमिया एवं हिमोग्लोबीन की जांच की गई। 1683 बच्चो का टीकाकरण किया गया, 7 हजार 325 किशोरीयों को मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर काउंसलिंग की गई।
जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का प्लेटफार्म बने शिविर
शिविरो में 9 हजार 2 व्यक्तियों की टी.बी जांच की गई तथा 659 निक्षय मित्रो का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिले में अब तक निक्षय मित्रो के माध्यम से 721 टी.बी मरीजो को पोषण किट का वितरण किया गया है। शिविर के दौरान 2 हजार 745 लोगो का आभा आई डी बनाया गया तथा 387 लोगो को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं वय वंदन कार्ड का वितरण किया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.