24 News Update निम्बाहेडा ( कविता पारख)। समाजसेवा के प्रति दृढ़ संकल्प के साथ सीएस सुप्रिया चपलोत द्वारा प्रारंभ किए गए मिशन 100 दिन 100 धर्म कार्य के अंतर्गत 17 वें दिन एक सराहनीय सेवा कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर उनकी टीम ने राउमावि बोरखेड़ी (बरडा) का भ्रमण किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल चेलावत की अनुमति एवं सहयोग से विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों को 50 स्वेटर, 100 स्टेशनरी किट एवं चॉकलेट प्रदान की गई। इसके साथ ही टीम सदस्यों ने बच्चों के साथ खेलकूद एवं मनोरंजक गतिविधियों में सहभागिता की। जिससे विद्यालय परिसर आनंद, उत्साह और मुस्कान से भर उठा। इस अवसर पर सीएस सुप्रिया चपलोत ने अपने उद्बोधन में मिशन 100 दिन 100 धर्म कार्य के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन समाज के विभिन्न वर्गों की सेवा की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस मिशन के माध्यम से गायों के लिए चारा, जरूरतमंदों को भोजन, कंबल, स्वेटर, जूते, स्टेशनरी, पुस्तकें, भोजन पैकेट, पौधारोपण, परिंडा, पक्षियों को दाना, सरकारी विद्यालयों में जरूरी सामग्री सहित समाज के हर वर्ग को अनेक प्रकार की सहायता निरंतर प्रदान की जा रही हैं, ताकि हर संभव समाजसेवा की जा सके। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी दिनचर्या, अध्ययन एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली तथा भविष्य में विद्यालय को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। इस सेवा कार्यक्रम में लियो प्रांत अध्यक्ष सीए शुभम चपलोत, हेल्पिंग हैंड यूथ सोसाइटी के सदस्य सिद्धार्थ अब्भाणी, अपूर्व जैन, पियूष टाक, रवि जैन, प्रिंसी जेतावत, कुणाल मारू, लियो क्लब निंबाहेड़ा के अध्यक्ष पुनीत चिमनानी, लियो क्लब सदस्य निष्ठा राठी, प्रियंका कृपलानी तथा सीए त्रिशला चपलोत विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी युवा साथियों ने विद्यार्थियों के साथ मिशन 100 दिन-100 धर्म कार्य के 17 वें दिन को उत्सव के रूप में मनाया। यह कार्यक्रम समाज के प्रति उत्तरदायित्व, मानवीय और सेवा भावना का प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत करता हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल चेलावत, मनोज मीना, ललित वैष्णव, अंकिता तोषनीवाल, टीना कुमावत ने युवाओ का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
मिशन 100 दिन 100 धर्म कार्य के अंतर्गत 17 वें दिन विद्यार्थियों के साथ मनाया सेवा का उत्सव

Advertisements
