24 न्यूज अपडेट, खेरवाड़ा। खेरवाड़ा, ग्राम पंचायत सरेरा के परिसर में प्रशासक दुर्गा भगोरा की अध्यक्षता में लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बालिका का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। प्रशासक द्वारा योजना के बारे में मातृशक्ति को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत बालिका के जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु प्राप्त होने तक 150000 रुपया अलग-अलग फेज में आर्थिक मदद के रूप में प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है। बालिका के जन्म पर₹2500, एक वर्ष एवं टीकाकरण पर ढाई हजार रुपए, पहली कक्षा में प्रवेश पर ₹4000, छठी कक्षा में प्रवेश पर ₹5000, दसवीं कक्षा में प्रवेश पर ₹11000, 12वीं कक्षा में प्रवेश पर ₹25000 तथा स्नातक होने पर एवं 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ₹100000 मदद की जाती है। कार्यक्रम में प्रशासक दुर्गा भगोरा के अलावा सरेरा की साथीन सविता, महुवाल की साथीन गीता, सरेरा की कार्यकर्ता कल्पना सहित मातृ शक्ति उपस्थिति रही।
लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बालिका का केक काटकर मनाया जन्मोत्सव

Advertisements
