गुरु की शरण में हमें दिमाग से नहीं दिल से जाना चाहिए : आकाश बागड़ी
24 News Update उदयपुर, 10 जुलाई। श्री एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के तत्वावधान गुरुवार को प्रताप नगर स्थित कार्यालय में संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी की अध्यक्षता में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी गुरुजनों का सम्मान कर आशीर्वाद लिया गया। बागड़ी ने बताया कि गुरु का अर्थ आत्म तत्व की प्राप्ति है, हमें आत्म तत्व की प्राप्ति में निरंतर रत रहना चाहिए। यह गुरु तत्व जगत का श्रेष्ठ तत्व है। उन्होंने मानव जीवन में गुरु की आवश्यकता को अपरिहार्य बताया और कहा कि गुरु की तुलना किसी से नहीं हो सकती है। विचार रुपी गंगा गुरु लाता है। इस गुरु की शरण में हमें दिमाग से नहीं दिल से जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि सद्गुरु को ढूंढऩे की दृष्टि हममें होनी चाहिए। जीवन में एक बार सद्गुरु को प्राप्त कर लिया तो कुछ भी अप्राप्त नही रह जाता।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक आकाश बागड़ी, राष्ट्रीय संरक्षक एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित व प्रदेशाध्यक्ष दीपक मेनारिया, राष्ट्रीय महासचिव पूरण खटीक, कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता प्रजापत, जिला शहर मंत्री मंजू खींची, जिला महासचिव मीना यादव, चंचल औदिच्य, विद्यार्थी कीर्ति सुथार, सुमित्रा खटीक, दीलखूश, कूमकूम भोई, लक्ष्मी सुथार, भाविका औदिच्य, पूनम डांगी, रूपाली, राधा भोई सहित सदस्य मौजूद रहे।

