Site icon 24 News Update

अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात तस्कर की 5 करोड़ की संपत्ति फ्रीज

Advertisements

24 News Update Nimbaheda

प्रतापगढ़ पुलिस ने कुख्यात तस्कर शोएब खान और उसके पिता वकील खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ की संपत्ति फ्रीज कर दी है। यह संपत्ति मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित की गई थी

भोपाल में 1800 करोड़ की ड्रग्स जब्ती में भी शामिल था शोएब
प्रतापगढ़ में 345 ग्राम एमडीएमए ड्रग के केस में फरार आरोपी
चल और अचल संपत्ति को एनडीपीएस एक्ट के तहत फ्रीज किया गया


मुख्य तथ्य (टाइमलाइन और विवरण)

तारीख और समयघटना
6 मार्च 2024प्रतापगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 345 ग्राम एमडीएमए ड्रग जब्त की।
19 दिसंबर 2024पुलिस ने वकील खान को गिरफ्तार किया, लेकिन शोएब खान फरार हो गया।
भोपाल एनसीबी रेडभोपाल की एक फैक्ट्री से 1800 करोड़ की ड्रग्स जब्त हुई, शोएब इसमें संलिप्त था।
वित्तीय जांच टीम का गठनआईजी राजेश मीना और एसपी विनीत बंसल के निर्देशन में टीम बनाई गई।
17 फरवरी 2025कंपिटेन्ट ऑथोरिटी (सफेमा, एनडीपीएस एक्ट, नई दिल्ली) ने संपत्ति फ्रीज करने के निर्देश दिए।
2 मार्च 2025पुलिस ने शोएब और वकील खान की 5 करोड़ की संपत्ति फ्रीज कर नोटिस जारी किया

फ्रीज की गई संपत्ति (5 करोड़ की चल-अचल संपत्ति)

0.76 हेक्टेयर कृषि भूमि – गांव सिंगपुरिया माताजी
2 व्यावसायिक भूखंडप्रतापगढ़ शहर में RSEB कार्यालय के पास
1 डस्टर गाड़ी – शोएब के नाम
1 स्कॉर्पियो क्लासिक एस11 एसयूवी – वकील खान के नाम
निर्माणाधीन मकान – देवल्दी गांव


कैसे हुई कार्रवाई?

प्रतापगढ़ पुलिस ने वित्तीय जांच कर अवैध संपत्ति चिन्हित की
एनडीपीएस एक्ट की धारा 68F(1) के तहत फ्रीजिंग प्रस्ताव भेजा गया
नई दिल्ली की कंपिटेन्ट अथॉरिटी ने दोनों आरोपियों को जवाब देने का अवसर दिया
सुनवाई के बाद 17 फरवरी को संपत्ति फ्रीजिंग आदेश जारी हुआ
2 मार्च को प्रतापगढ़ पुलिस ने फ्रीजिंग आदेश लागू कर बोर्ड लगवाए


आगे की कार्रवाई

शोएब खान की गिरफ्तारी के प्रयास जारी
संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी
अन्य तस्करों की संपत्तियों की जांच भी जारी

एसपी विनीत बंसल ने कहा कि मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ यह मुहिम जारी रहेगी और अवैध संपत्ति जब्त की जाती रहेगी।

Exit mobile version