24 न्यूज अपडेट, नेशनल डेस्क। राजस्थान CID सुरक्षा शाखा ने नौसेना भवन दिल्ली में तैनात अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) विशाल यादव को पाकिस्तानी महिला हैंडलर को गोपनीय सूचनाएं देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फेसबुक के जरिए खुद को “प्रिया शर्मा” बताने वाली महिला से दोस्ती की थी, जो बाद में पाक खुफिया एजेंसी की एजेंट निकली। पहले बातचीत वॉट्सऐप और फिर टेलीग्राम पर होने लगी, जहां आरोपी को पैसों का लालच देकर रक्षा मंत्रालय और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी हासिल की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि विशाल ने एक बार 50 हजार रुपये सहित कुल 2 लाख रुपये से अधिक बैंक और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए लिए थे। वह डायरेक्टरेट ऑफ डॉकयार्ड में कार्यरत था और लगातार महिला एजेंट को सामरिक जानकारियां भेज रहा था। फोरेंसिक जांच में मोबाइल से गोपनीय चैट, पैसे का लेन-देन और रक्षा से जुड़ी फाइलें मिलने के बाद आरोपी को जयपुर लाकर गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने उसे 4 दिन की रिमांड पर सौंपा है।
नौसेना भवन दिल्ली में तैनात UDC विशाल यादव जासूसी में गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर की सूचनाएं देकर पाक हैंडलर से ले चुका था दो लाख रुपये

Advertisements
