उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (सुविवि) के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट (BOM) में लंबे समय बाद राजनीतिक प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है। राज्य सरकार ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष की सहमति के बाद यह नियुक्तियां की हैं, जिससे विश्वविद्यालय के शीर्ष प्रशासनिक निकाय में राजनीतिक प्रतिनिधित्व बहाल हो गया है।
उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर (उदयपुर) से विधायक श्री उदयलाल डांगी तथा गोगुंदा (उदयपुर) से विधायक श्री प्रतापलाल भील को सुविवि बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट का सदस्य मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय अधिनियम, 1962 की धारा 19(1)(III)(vi) के तहत किया गया है।
दोनों विधायकों की यह नियुक्ति एक वर्ष की अवधि के लिए अथवा विधानसभा सदस्यता की अवधि समाप्त होने तक, जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगी। आदेश के अनुसार यह मनोनयन तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा और इसकी अवधि 6 जून 2026 तक निर्धारित की गई है।
इस संबंध में आदेश संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा विभाग डॉ. मुकेश कुमार शर्मा द्वारा जारी किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन और शैक्षणिक हलकों में इन नियुक्तियों को लंबे अंतराल के बाद हुआ महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे विश्वविद्यालय की नीतियों और विकास कार्यों में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित होगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.