Site icon 24 News Update

वेट लिफ्टिंग में राजस्थान टीम ने जीते तीन स्वर्ण, दो रजत एवं 6 कांस्य पदक

Advertisements


24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। पटियाला पंजाब के रिंक हाल में संपन्न राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण, दो रजत एवं 6 कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक जीते हैं। प्रतियोगिता में उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू ने 59 किलोग्राम जूनियर भार वर्ग में भाग लेते हुए डेट लिफ्ट की व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। साहू ने डेड लिफ्ट में 225 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक  जीता। उदयपुर की साधना खोईवाल ने 43 किलोग्राम सब जूनियर बालिका वर्ग में बेंच प्रेस में 47.5 किलो वजन उठाकर बेंच प्रेस की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जबकि उदयपुर की नीलम डांगी  ने 84 किलो से अधिक भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। यह जानकारी देते हुए राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि 53 किलो सब जूनियर बालक वर्ग में हेमंत सिंह ने स्वर्ण पदक , 66 किलो सब जूनियर बालक वर्ग में रवि कुमार ने स्वर्ण पदक, 83 किलोग्राम जूनियर पुरुष वर्ग में क्षेत्रपाल सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं 52 किलो सब जूनियर बालिका वर्ग में आकांक्षा कुमावत ने रजत पदक व 52 किलो ग्राम जूनियर महिला वर्ग में सीमा कुंतल ने रजत पदक जीता। 59 किलो सब जूनियर बालक वर्ग में हिमांशु डागुर ने कांस्य पदक, 66 किलो सब जूनियर बालक वर्ग में दशरथ सिंह ने कांस्य पदक जीता द्य 105 किलो सब जूनियर वर्ग में शशांक रंगा ने कांस्य पदक व 120 किलो जूनियर भार वर्ग में महेश कुमार ने कांस्य पदक जीता। 47 किलो जूनियर महिला वर्ग में दुर्गा कुमावत ने कांस्य पदक जीता। टीम मैनेजर विनोद साहू व प्रशिक्षक कमलेश शर्मा एवं चंद्रेश सोनी थे। टीम के आज उदयपुर पहुंचने पर सभी खिलाडिय़ों का माला पहनाकर  स्वागत किया गया।

Exit mobile version