24 news Update उदयपुर। वॉटर स्पोर्ट्स में उदयपुर के लिए एक और गौरवशाली उपलब्धि जुड़ी है। शहर के प्रसिद्ध कायाकिंग–कैनोइंग प्रशिक्षक निश्चय सिंह चौहान को खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स–2025 के लिए राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी (National Technical Official) नियुक्त किया गया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 21 से 23 अगस्त 2025 तक जम्मू–कश्मीर की प्रसिद्ध डल झील में आयोजित की जाएगी।
इस आयोजन के दौरान कायाकिंग, कैनोइंग और रोइंग जैसी जलक्रीड़ा प्रतिस्पर्धाएं होंगी जिनमें देशभर के 35 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय ड्रैगन बोट चेयरमैन दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि निश्चय की यह नियुक्ति न केवल उदयपुर बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व की बात है। चौहान पिछले 12 वर्षों से फतेहसागर स्थित जल क्रीड़ा केंद्र पर युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। वे स्वयं भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं तथा दो बार ड्रैगन बोट वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में अब तक 12 खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है और उनके प्रशिक्षु 100 से अधिक राष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं। निश्चय सिंह 20 अगस्त को जम्मू–कश्मीर के लिए रवाना होंगे।
उनकी नियुक्ति पर राजस्थान कैनो स्प्रिंट चेयरमैन पियूष कच्छवाहा, संघ अध्यक्ष आर. के. धाभाई, उपाध्यक्ष भगवान स्वरूप वैष्णव, ड्रैगन बोट चेयरमैन अजय अग्रवाल, सालालोम चेयरमैन नवल सिंह चुंडावत, कैनो पोलो चेयरमैन वीरम देव सिंह कृष्णावत, तकनीकी सलाहकार दीपक गुप्ता व त्रिलोक वैष्णव सहित अनेक पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.