
24 News Update Udaipur. एवरेस्ट बेस कैंप, हिमालय – उदयपुर की बेटी स्नेहा जैन ने भारत और नेपाल के 100 से अधिक नागरिकों के साथ मिलकर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप पर भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाकर शहर का नाम रोशन किया है। इस ऐतिहासिक अवसर पर दुनिया की छत कहे जाने वाले हिमालय की गोद में तिरंगा फहराया गया, जो भारत-नेपाल मैत्री का प्रतीक बना।
इस अनुभव को साझा करते हुए स्नेहा जैन ने अपना गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “एवरेस्ट बेस कैंप पर स्वतंत्रता दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर अपने देश का तिरंगा फहराना मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से गर्व का क्षण है। इस वैश्विक मंच पर अपने शहर उदयपुर का प्रतिनिधित्व करना मेरे दिल को खुशी से भर देता है। यह अनुभव सिर्फ एक साहसिक यात्रा नहीं है, बल्कि यह हमें हमारे राष्ट्र और हमारे पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की भी याद दिलाता है।”
इस अनूठे स्वतंत्रता दिवस समारोह में पर्यावरण संरक्षण का एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया गया। हाई फाइव एडवेंचर संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सभी ने हिमालय में प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाने और जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। संस्था के निदेशक श्री टेकू थापा ने जलवायु परिवर्तन के कारण ग्लेशियरों पर पड़ रहे गंभीर प्रभाव पर चिंता व्यक्त की और सभी ट्रेकर्स से पहाड़ों को स्वच्छ रखने का आग्रह किया।
हाई फाइव एडवेंचर के संस्थापक नरबीन मगर ने भारत और नेपाल के बीच “बेटी-रोटी” के गहरे संबंधों का उल्लेख करते हुए साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर सभी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में हाल ही में आई आपदा में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।
इस कार्यक्रम में भारत से टेकू थापा, सूरज थापा, सरिता थापा, तनु शर्मा, स्नेहा जैन, प्रसाद नायर, संयुक्ता पैनूरकर, सूरज मोहंती, तरुण शर्मा, नरेंद्र कुमार, डॉ. माधुरी जैन, लीना जैन, नाजिल, अविन बाबू और नेपाल से भी कई लोगों ने हिस्सा लिया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.