24 News Update उदयपुर . उदयपुर इन दिनों एक बार फिर दुनिया की नज़र में है। पिछोला झील के बीच बसे जगमंदिर आइलैंड पैलेस में 23 नवंबर को होने वाली हाई-प्रोफाइल रॉयल वेडिंग ने शहर में उत्साह, ग्लैमर और सख्त सुरक्षा का अनोखा संगम पैदा कर दिया है। शादी के कार्यक्रम 21 से 24 नवंबर तक चलेंगे, जिनमें अमरीकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और अमेरिकी मूल के टेक उद्यमी वामसी गडिराजू जीवनसाथी बनेंगे।

हॉलीवुड की चर्चा सबसे गर्म—जे.लो और जस्टिन बीबर की संभावित प्रस्तुति
वेडिंग को लेकर सबसे बड़ी सनसनी यह है कि हॉलीवुड की पॉप क्वीन जेनिफर लोपेज और सुपरस्टार जस्टिन बीबर विशेष प्रस्तुति देने उदयपुर आ सकते हैं। इनके कार्यक्रम को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है, पर सूत्रों की मानें तो परफॉर्मेंस के लिए विशेष स्लॉट रिज़र्व हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर 21 नवंबर को पूरे परिवार के साथ उदयपुर पहुंचेंगे। यहां आने से पहले वे ताजमहल घूमकर आए, जहां उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मशहूर डायना बेंच पर तस्वीरें भी खिंचवाईं।

IIFA टीम संभाल रही पूरी वेडिंग—सिटी पैलेस में भव्य मंच तैयार
वेडिंग मैनेजमेंट मुंबई की विजक्राफ्ट कंपनी कर रही है, जिसने हाल ही में जयपुर में IIFA अवार्ड आयोजित किए थे। सिटी पैलेस का माणक चौक और जनाना महल इन दिनों फूलों, रोशनी और सजावट से जगमगा रहे हैं। कलाकारों की लगातार रिहर्सल जारी है और एक विशाल मंच पर अंतरराष्ट्रीय परफॉर्मेंस होंगी।

दूल्हा–दुल्हन: प्रभावशाली परिवारों की मजबूत विरासत
नेत्रा मंटेना Ingenious Pharmaceuticals के चेयरमैन और CEO रामा राजू मंटेना की बेटी बिजनेस, हेल्थकेयर और वैश्विक निवेश क्षेत्र में स्थापित और प्रतिष्ठित परिवार वामसी गडिराजू
Superorder के सह-संस्थापक रेस्टोरेंट टेक्नोलॉजी के उभरते स्टार, Forbes सूची में शामिल 30 राज्यों व 180 से अधिक शहरों में 1000+ रेस्टोरेंट्स को तकनीकी सपोर्ट देने वाले नवाचार के चेहरे

संगीत महफिल में ग्लोबल DJ ब्लैक कॉफी की धूम
अमेरिका के प्रसिद्ध DJ ग्रुप और विश्वस्तरीय डांसर्स के साथ दक्षिण अफ्रीका के मशहूर DJ व म्यूजिक प्रोड्यूसर ब्लैक कॉफी भी अपनी धुनों से महफिल सजाएंगे।
ग्रैमी विजेता ब्लैक कॉफी, ड्रेक, एलिशिया कीज और डेविड गुएटा जैसे सितारों के साथ काम कर चुके हैं।

लीला पैलेस, सिटी पैलेस और जगमंदिर में चौकसी बढ़ी
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर समेत कई विदेशी मेहमानों के ठहरने को ध्यान में रखते हुए लीला पैलेस, जगमंदिर और पूरे सिटी पैलेस परिसर में सुरक्षा एजेंसियों ने विशेष तैयारियाँ की हैं। झील किनारे होटल और घाटों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

बॉलीवुड का चमकता कारवां भी उदयपुर की ओर
वेडिंग में चार्टर उड़ानों से बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचेंगे। संभावित मेहमानों में— ऋतिक रोशन रणवीर सिंह शाहिद कपूर माधुरी दीक्षित कृति सेनन जैकलीन फर्नांडीज़ वाणी कपूर
जाह्नवी कपूर करण जौहर शामिल होने की तैयारी में हैं। उदयपुर फिर बना ड्रीम वेडिंग का ग्लोबल डेस्टिनेशन झीलों का शहर एक बार फिर साबित कर रहा है कि परंपरा, रॉयल्टी और आधुनिक भव्यता का ऐसा संगम दुनिया में कहीं और नहीं। महलों, घाटों और फाइव स्टार होटलों में महमाननवाज़ी का नया अध्याय लिखा जा रहा है, और उदयपुर एक बार फिर “डेस्टिनेशन वेडिंग कैपिटल” के रूप में चमक रहा है।


Discover more from 24 News Update

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By desk 24newsupdate

Watch 24 News Update and stay tuned for all the breaking news in Hindi ! 24 News Update is Rajasthan's leading Hindi News Channel. 24 News Update channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, business and sports. 24 न्यूज अपडेट राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल है । 24 न्यूज अपडेट चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। 24 न्यूज अपडेट राजस्थान की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading