24 News Update उदयपुर। सिन्धी सेन्ट्रल युवा सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित झुलेलाल प्रीमियर लीग-4 (JPL-4) का आयोजन 24 से 27 दिसंबर तक शिकारवाड़ी खेल मैदान में रात्रिकालीन क्रिकेट मुकाबलों के रूप में किया जाएगा। चार दिवसीय इस क्रिकेट महाकुंभ को लेकर सिन्धी समाज के साथ-साथ शहरभर के खेलप्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
समिति के महासचिव मुकेश खिलवानी ने बताया कि अशोका ग्रीन में आयोजित चयन प्रक्रिया के दौरान 132 खिलाड़ियों का चयन कर 12 टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों को चार समूहों में विभाजित कर लीग पद्धति से मुकाबले खेले जाएंगे, जिससे प्रतियोगिता और अधिक रोमांचक होगी।
समाजसेवियों की स्मृति में सम्मान
टूर्नामेंट के प्रत्येक दिन समाज के पूर्व समाजसेवियों एवं महान विभूतियों की स्मृति में विशेष सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे।
प्रथम दिन: स्व. भानु कुमार शास्त्री की स्मृति में सम्मान, द्वितीय दिन: स्व. प्रभु दास जी पूजा, तृतीय दिन: स्व. रूप कुमार खुराना की स्मृति में सम्मान, फाइनल दिवस: अमर शहीद हेमू कलानी के नाम से विशेष सम्मान
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
प्रथम दिन कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन एवं ग्रामीण विधायक फूलचंद मीणा मुख्य अतिथि रहेंगे। द्वितीय दिन भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल राठौड़, प्रमोद सामर एवं पारस सिंघवी अतिथि होंगे। तृतीय दिन कांग्रेस नेता फतेह सिंह राठौड़, पूर्व विधायक रघुवीर सिंह मीणा एवं लाल सिंह झाला शिरकत करेंगे। सभी दिनों में सिन्धी पंचायत के पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्यजन भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिदिन सायं 7:30 बजे होगा।
16 मैच, दर्शकों के लिए पुख्ता इंतजाम
समिति अध्यक्ष विजय आहुजा ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें प्रतिदिन चार टीमों के बीच मैच होंगे। दर्शकों के लिए बैठने, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा एवं अनुशासन की विशेष तैयारियां की गई हैं। प्रत्येक मुकाबले में शहर के गणमान्य नागरिकों, युवा संगठनों एवं सिन्धी पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर मनीष डेम्बला ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में एकता, अनुशासन और भाईचारे की भावना को मजबूत करते हैं। वहीं राजेश खत्री ने टूर्नामेंट की तकनीकी रूपरेखा एवं मैच शेड्यूल की जानकारी साझा की।
कार्यकर्ताओं का अहम योगदान
आयोजन को सफल बनाने में कमल सोनू तलरेजा, भावेश तलदार, मुकेश गखरेजा, चन्द्रप्रकाश मंगवानी, मनीष गुरानी, राजेश तलदार, अमित चुग, कपिल नाचानी, नानक लुंज, राजेश लखयानी, कपिल मनवानी, शैलेश कटारिया, हरीश भाटिया, विजय कस्तूरी, अमन असनानी, विक्की राजपाल, नीलू रंगूनी, धीरज तुलसीजा सहित अनेक कार्यकर्ताओं का उल्लेखनीय योगदान रहा।
खेल के साथ एकता का संदेश
झुलेलाल प्रीमियर लीग-4 केवल एक क्रिकेट प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सिन्धी समाज के युवाओं को एक मंच पर जोड़ने वाला आयोजन है, जो खेल भावना के साथ-साथ सामाजिक समरसता, प्रेरणा और एकता का मजबूत संदेश देगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.