24 News Update उदयपुर, 3 जुलाई। शहर के देबारी स्थित नेशनल हाईवे पर हनुमान मंदिर के सामने गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब दवाओं के खोखों से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में चालक को मामूली चोट आई है, जबकि ट्रक के पलटते ही उसमें लदी दवाओं के खोखे सड़क पर इधर-उधर बिखर गए। गनीमत यह रही कि हादसे के समय ट्रक के पीछे कोई वाहन नहीं था, वरना जान-माल की बड़ी क्षति हो सकती थी।
ढलान पर उतरते समय हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की ओर जा रहा था। देबारी में हनुमान मंदिर के पास स्थित ढलान पर उतरते ही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटते ही ट्रक में लदे दवाओं के खोखे एक के बाद एक सड़क पर गिरते चले गए, जिससे सड़क पर अव्यवस्था फैल गई और ट्रैफिक ठहर गया।
पुलिस ने पहुंचकर किया ट्रैफिक बहाल
सूचना मिलते ही प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। तुरंत क्रेन मंगवाकर ट्रक को सड़क के किनारे हटाया गया, जिसके बाद ही लगभग 1 घंटे बाद यातायात बहाल हो सका। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर एकत्र हो गई। हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए ट्रक और दवाओं को हटवाया। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और चालक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। ट्रक में लदी दवाओं को सुरक्षित करने का प्रयास किया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.