Advertisements
24 News update उदयपुर। दशहरे पर महाराणा भूपाल स्टेडियम में होने वाले विजयादशमी महोत्सव और रावण दहन कार्यक्रम को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
यातायात पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम 4 बजे के बाद गुरु गोविंद सिंह स्कूल की तरफ से स्टेडियम में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
🚦 यातायात रूट में बदलाव
- चारपहिया वाहन: शिक्षा भवन से आने वाले लोग अपने वाहन रेलवे कॉलोनी–देत्यमगरी–एनसीसी ऑफिस होते हुए लवकुश स्टेडियम पार्किंग में खड़े कर सकेंगे।
- झरिया रोड, चमनपुरा व लोहाबाजार: यातायात यथावत रहेगा।
- हाथीपोल से चेतक: तीन व चारपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- चेतक से पहाड़ी बस स्टैंड: केवल दोपहिया वाहनों को अनुमति होगी।
- लोककला मंडल से पहाड़ी बस स्टैंड: सभी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा, लेकिन लोककला मंडल से मधुवन की ओर आ-जा सकेंगे।
- सहेलियों की बाड़ी से आने वाले वाहन: यूआईटी नजरबाग से लवकुश स्टेडियम की पार्किंग तक जा सकेंगे।
यदि लवकुश स्टेडियम की पार्किंग भर जाती है, तो वाहन चालक अपने वाहन एनसीसी ऑफिस के सामने सड़क के दोनों ओर खड़े कर सकेंगे।
🅿 इन जगहों पर हो सकेगी पार्किंग
- लोककला मंडल के पास
- जीवन निवास के सामने
- आकाशवाणी के पीछे
- एनसीसी ऑफिस के बाहर
- दोपहिया वाहनों के लिए गुरु गोविंद सिंह स्कूल के पास
- दोपहिया वाहनों के लिए शिक्षा भवन के सामने कब्रिस्तान की दीवार के पास
- दोपहिया वाहनों के लिए चेतक स्थित कब्रिस्तान की दीवार के पास

