Site icon 24 News Update

उदयपुर से शालीमार जाने वाली ट्रेन 30 अगस्त को रद्द, तकनीकी कार्य के चलते रेलसेवाएं प्रभावित

Advertisements

24 News Update उदयपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में चांपा से झारसुगुडा स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की कई रेलसेवाएं अस्थाई रूप से रद्द की गई हैं। इसका असर उदयपुर से चलने वाली एक लंबी दूरी की ट्रेन पर भी पड़ेगा।
रेलवे प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार तकनीकी कार्य के कारण उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा (गाड़ी संख्या 20971) दिनांक 30 अगस्त 2025 को रद्द रहेगी। वहीं, शालीमार से उदयपुर सिटी लौटने वाली रेलसेवा संख्या 20972 दिनांक 31 अगस्त 2025 को रद्द की गई है।

इसके अतिरिक्त अन्य प्रभावित रेलसेवाएं इस प्रकार हैं—
पुरी-जोधपुर रेलसेवा (20813) दिनांक 27 अगस्त 2025 को रद्द।
जोधपुर-पुरी रेलसेवा (20814) दिनांक 30 अगस्त 2025 को रद्द।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

Exit mobile version