उदयपुर, 12 दिसंबर। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला शुक्रवार शाम उदयपुर पहुंचें और उन्हें पारंपरिक मेवाड़ी अंदाज में भव्य स्वागत किया गया। पिछोला झील किनारे स्थित लीला पैलेस जेटी पर आयोजित स्वागत समारोह में शुभांशु शुक्ला के साथ उनकी धर्मपत्नी कामना शुक्ला और पुत्र कियाश शुक्ला भी उपस्थित रहे।
क्रिएटिव सर्किल उदयपुर की ओर से आयोजित इस स्वागत समारोह में शहर के कलाकार और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने मेवाड़ी पाग पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर शुभांशु का अभिनंदन किया। स्वागत से अभिभूत शुक्ला ने उदयपुर की सांस्कृतिक विरासत और झीलों की सुंदरता की सराहना की।
मुख्य कार्यक्रम कल
शनिवार को ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सरकारी स्कूलों के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटक ‘गूगल कर ले रे…’ में मुख्य अतिथि रहेंगे। यह कार्यक्रम विद्या भवन स्कूल के मुक्ताकाशी रंगमंच पर शाम 5 बजे आयोजित होगा। शुक्ला न केवल उपस्थिति दर्ज कराएंगे, बल्कि नाटक के एक हिस्से में मंच पर उतरकर बच्चों का उत्साह बढ़ाएंगे।
सरकारी स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति
नाटक ‘गूगल कर ले रे…’ का सूत्रधार डॉ. कमलेश शर्मा, निर्देशन सुनील टांक और सोनू परिहार करेंगे। इसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वरड़ा के 10 बच्चे और क्रिएटिव सर्किल के कलाकार पहली बार मंच साझा करेंगे।
संस्थान और सहयोग
कार्यक्रम क्रिएटिव सर्किल उदयपुर के सहयोग से आयोजित होगा, जिसमें आरएसएमएम, वंडर सीमेंट, नींव, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र और विद्या भवन सोसायटी का योगदान है। यह आयोजन विशेष रूप से सरकारी स्कूल के बच्चों को मंच देने के लिए तैयार किया गया है। शुभांशु शुक्ला बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनसे संवाद भी करेंगे।
उदयपुर के लिए गौरवपूर्ण पल
अंतरिक्ष से लौटकर आए भारतीय अंतरिक्ष यात्री का इस तरह बच्चों के बीच आना और शिक्षा एवं कला के संगम को प्रोत्साहित करना शहर के लिए गौरवपूर्ण क्षण माना जा रहा है।

