Site icon 24 News Update

उदयपुर टैक्स बार ने टैक्स फ्रेटरनिटी वॉलीबॉल टूर्नामेंट–2026 का खिताब जीता

Advertisements

24 News Update उदयपुर। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन (UTBA) द्वारा आयोजित टैक्स फ्रेटरनिटी स्पोर्ट्स फेस्टिवल–2026 में वॉलीबॉल टूर्नामेंट में UTBA मार्वेलस मालू की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेंट्रल जीएसटी विभाग की टीम को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट राजस्थान कृषि महाविद्यालय के वॉलीबॉल ग्राउंड में अत्यंत उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता में कर जगत की कुल पाँच टीमें भागी, जिनमें UTBA मार्वेलस मालू, आयकर विभाग, सेंट्रल जीएसटी विभाग, स्टेट जीएसटी विभाग और UTBA व्यास वॉरियर्स शामिल थीं। लीग मैचों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर UTBA मार्वेलस मालू सीधे फाइनल में पहुँची, जबकि UTBA व्यास वॉरियर्स और सेंट्रल जीएसटी विभाग के मध्य सेमीफाइनल में सेंट्रल जीएसटी विभाग ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।
UTBA अध्यक्ष CA गौतम सुखलेचा ने बताया कि टूर्नामेंट का शुभारंभ मेवाड़ पॉलिटेक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संदीप बापना और श्री राजेश सुथार की मुख्य अतिथि उपस्थिति में हुआ। विशिष्ट अतिथियों में सेंट्रल जीएसटी विभाग के संयुक्त आयुक्त रोशन लाल, आयकर विभाग के आयुक्त विनोद चौधरी, और स्टेट जीएसटी विभाग की उपायुक्त कविता पाठक शामिल हुए। अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन और आपसी सौहार्द के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।
स्पोर्ट्स कमेटी के अध्यक्ष CA पंकज जैन ने बताया कि टूर्नामेंट में मैदान पर आयकर विभाग के 30 से अधिक, सेंट्रल जीएसटी विभाग के 25 से अधिक और UTBA के 40 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उपाध्यक्ष CA चंद्र प्रकाश बालदी ने बताया कि इस आयोजन में एसोसिएशन के सदस्यों जैसे शैलेश माहेश्वरी, विशाल मेनारिया, अंशुल कतेजा, हातिम अली, सतीश जैन, रमेश डांगी, पवन तलेसरा, अमित तिवारी, चंद्र सिंह नेनावटी और अंकुश जैन ने निरंतर समन्वय और मेहनत कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
UTBA ने इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य राजस्व विभागों और टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों के बीच भाईचारे, सहयोग और मेलजोल को मजबूत करना बताया। टूर्नामेंट की सफलता ने इस उद्देश्य को पूरी तरह सिद्ध किया।
साथ ही 26 जनवरी को आयकर विभाग परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भी UTBA ने सक्रिय सहभागिता निभाई। झंडारोहण माननीय प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर श्रीमती मनीषा चंद्रा द्वारा किया गया, जबकि देशभक्ति गीतों की मनोहारी प्रस्तुतियों के लिए विभाग के कर्मचारियों और उनके परिवारों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर UTBA अध्यक्ष CA गौतम सुखलेचा और श्रीमान रण सिंह ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और संसाधनों के संरक्षण पर बल देते हुए सभी से इसका संकल्प लेने का आह्वान किया।

Exit mobile version