24 News Update उदयपुर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण रेलसेवाओं के प्रयोगिक ठहराव की अवधि में विस्तार किया गया है। इस निर्णय से विभिन्न मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाएं मिलेंगी।
उदयपुरवासियों के लिए राहत की खबर यह है कि गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी–शालीमार एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 20972 शालीमार–उदयपुर सिटी एक्सप्रेस अब आगामी आदेशों तक मुंगावली स्टेशन पर ठहराव करेंगी। इस निर्णय से न केवल मध्य प्रदेश के मुंगावली क्षेत्र के यात्रियों को फायदा होगा, बल्कि उदयपुर और कोलकाता (शालीमार) के बीच सफर करने वाले यात्रियों को भी बीच के स्टेशनों पर और सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिन रेलसेवाओं के प्रयोगिक ठहराव में विस्तार किया गया है, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:गाड़ी संख्या 18573 विशाखपट्टणम–भगत की कोठी एक्सप्रेस – अब अशोक नगर स्टेशन पर ठहराव।
गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी–विशाखपट्टणम एक्सप्रेस – अशोक नगर पर ठहराव।
गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग–अजमेर एक्सप्रेस – मुंगावली पर ठहराव।
गाड़ी संख्या 18208 अजमेर–दुर्ग एक्सप्रेस – मुंगावली पर ठहराव।
गाड़ी संख्या 20482 तिरुच्चिराप्पल्ली–भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस – मुंगावली पर ठहराव।
गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद–हिसार एक्सप्रेस – अब खिरकिया स्टेशन पर ठहरेगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.