Site icon 24 News Update

विश्व दिव्यांग दिवस पर उदयपुर में जागरूकता की मिसाल, विद्यार्थियों ने दिखाया अद्भुत कौशल

Advertisements

24 News Update उदयपुर। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विद्या भवन स्कूल में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अभिलाषा स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों के साथ उनकी प्रभारी रेखा सिंह एवं शिक्षकों की टीम भी उपस्थित रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या भवन संस्थान के मुख्य संचालक श्री राजेन्द्र भट्ट थे, जिनका स्वागत प्रधानाचार्या श्रीमती विजयश्री यादव ने किया। इस अवसर पर विद्या भवन सोसायटी के बोर्ड सदस्य श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्री गोपाल बम्ब और श्री अरुण चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्या विजयश्री यादव ने अपने प्रेरक संबोधन में दिव्यांगजन के योगदान और समाज में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके बाद श्रीमती रेनू सिंह ने कला और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से व्यक्तित्व विकास और संवेदनशीलता पर विचार साझा किए।
कार्यक्रम में दिव्यांग विद्यार्थियों ने संकेत भाषा के माध्यम से अपनी मूलभूत समस्याओं और अनुभवों को साझा किया, जिससे उपस्थित सभी लोग गहराई से प्रभावित हुए। मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र भट्ट ने विद्यार्थियों की प्रतिभा, कौशल और जीवटता की प्रशंसा करते हुए कहा कि दिव्यांगजन हर परिस्थिति में समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
कार्यक्रम के दौरान अभिलाषा स्कूल के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप स्मृति-चिह्न और पुरस्कार प्रदान किए गए। उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रंजना शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन ललिता चेलावत और संयोजन नीलोफर मुनीर ने किया।
अंत में आयोजित हस्ताक्षर अभियान में उपस्थित अतिथियों और प्रतिभागियों ने दिव्यांगजन सम्मान और जागरूकता के संकल्प के साथ अपने हस्ताक्षर किए। इस कार्यक्रम ने समाज में समावेशिता और संवेदनशीलता का संदेश जोरदार तरीके से प्रस्तुत किया।

Exit mobile version