उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर कोडिन युक्त अवैध कफ सिरप और प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएसटी और थाना हिरणमगरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम ने दोनों आरोपियों से कुल 27 शिशियां अवैध MONOGOLD COUGH SYRUP और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
पहला आरोपी — रावतपुरा, बम्बोरा से गिरफ़्तार
पुलिस ने दिनेश पुत्र वगतराम, निवासी रावतपुरा, बम्बोरा (थाना कुराबड़) के कब्जे से अवैध कारोबार में उपयोग किए जा रहे 14 प्लास्टिक शिशियां और एक Apple कंपनी का मोबाइल जब्त किया।
दूसरा आरोपी — सलुम्बर क्षेत्र से पकड़ा गया
दूसरी कार्रवाई में उदय पुत्र मावाराम, निवासी नया कुआं, सेमल (थाना सलुम्बर) से 13 शिशियां कोडिन युक्त सिरप बरामद की गईं।
दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद नियमानुसार मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अब सप्लाई चेन, सरगना और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश में आगे की जांच कर रही है।
एंटी-ड्रग अभियान के तहत टीम ने दिखाई फुर्ती
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और सीओ नगर पूर्व सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई।
संचालन का नेतृत्व करने वाली टीम:
थाना हिरणमगरी टीम
- भरत योगी – थानाधिकारी
- भगवतीलाल – हैड कांस्टेबल
- आनन्द सिंह – कांस्टेबल
- मुकेश कुमार – कांस्टेबल
- धर्मेश पटेल – कांस्टेबल
डीएसटी टीम
- विक्रम सिंह – स.उ.नि. प्रभारी DST
- गणेश सिंह – हैड कांस्टेबल
- भंवरलाल – हैड कांस्टेबल
- हितेन्द्र सिंह – हैड कांस्टेबल
- शक्ति सिंह – कांस्टेबल
- सुमेर सिंह – कांस्टेबल
- कमलेश – कांस्टेबल
- मुकेश कुमार – कांस्टेबल
- विरेन्द्र सिंह – कांस्टेबल
- कृष्ण कुमार – चालक

