24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। जिले में अवैध हथियारों की तस्करी और निर्माण पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उदयपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। 24 न्यूज अपडेट के अनुसार, पानरवा थाना पुलिस ने खाचंण जंगल क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए तीन टॉपीदार बंदूकें, हथियार निर्माण में प्रयुक्त उपकरण और सामग्री बरामद की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
खाचंण जंगल में नाकाबंदी कर पकड़ा गया आरोपी
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। उनके आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृताधिकारी कोटड़ा राजेंद्र कुमार के निर्देशन में पानरवा थाना प्रभारी भागीरथ कुमार बुंदेला के नेतृत्व में टीम गठित की गई। 24 न्यूज अपडेट के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मंगलवार को खाचंण जंगल क्षेत्र में नाकाबंदी की, जहां एक युवक को बिना लाइसेंस की टॉपीदार बंदूक के साथ अवैध रूप से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान खाचंण निवासी होमा पुत्र फौजा डाबी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और जांच सहायक उपनिरीक्षक निर्मल कुमार को सौंपी गई है।
पिता करता था घर पर हथियार निर्माण
पूछताछ में आरोपी होमा ने पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी दी कि वह यह बंदूक अपने पिता फौजा डाबी से लेकर आया था, जो घर पर अवैध रूप से टॉपीदार बंदूकें बनाता है। 24 न्यूज अपडेट को मिली जानकारी के अनुसार, जब पुलिस ने फौजा डाबी के घर पर दबिश दी तो वहां हथियार निर्माण की सामग्री और औजार मिले। पुलिस ने मौके से दो और टॉपीदार बंदूकें, एक नाल पाइप, लोहा काटने की आरी, हथौड़ा, पाँच रेती, दो पेचकस, एक छैनी, दो संडासी, दो वीजणी और लौहा गर्म करने वाला पंखा बरामद किया।
मुख्य आरोपी फौजा डाबी फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से जंगल क्षेत्र में हथियार निर्माण का काम कर रहा था।
टीम को मिली सफलता
इस पूरी कार्रवाई में पानरवा थाना प्रभारी भागीरथ कुमार बुंदेला, सहायक उपनिरीक्षक निर्मल कुमार, कांस्टेबल बनवारी लाल, दिलीप कुमार, अजित कुमार, उमेश, प्रेम कुमार तथा महिला कांस्टेबल मीरा शामिल रहे। 24 न्यूज अपडेट के अनुसार, पुलिस अधीक्षक ने इस टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना दी है।
अवैध हथियारों पर नकेल कसने का अभियान जारी रहेगा
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने कहा कि जिले में अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी में लिप्त तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाइयों से न केवल अपराधियों में भय का वातावरण बनेगा, बल्कि आमजन में सुरक्षा और विश्वास की भावना भी मजबूत होगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.