24 News Update. ओसवाल सभा अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र कोठारी के नेतृत्व में समय-समय पर किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक कड़ी और जोड़ते हुए लोटस काउंटी रिसोर्ट में “उल्लास 02” स्नेह मिलन कार्यक्रम बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ संपन्न हुआ। प्रातः 9:00 बजे से ही ओसवाल सभा के सदस्य लोटस काउंटी रिसोर्ट पर पहुंचना प्रारंभ हो गए। प्रथम 100 पहूंचने वाले सदस्यों को लकी ड्रा के कुपन आवंटित किए गए। विविध प्रकार के गेम्स व सांस्कृतिक कार्यक्रम इस स्नेहमिलन के मुख्य आकर्षण थे जो प्रातः 11 बजे से सायं 6:30 बजे तक आयोजित किए गए। प्रातः नवकारसी के पश्चात ओसवाल बहु मंडल की अध्यक्ष वन्दना दक के नेतृत्व में सचिव रचिता मोगरा एवं टीम द्वारा अलग-अलग वर्ग के महिला, पुरूष व बच्चों के लिए मनोरंजनात्मक गेम्स आयोजित कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । ओसवाल सभा द्वारा निशुल्क तंबोला गेम करवाया गया जिसे ओसवाल महिला मंच की सम्पूर्ण टीम के साथ अध्यक्ष माया सिरोया,सचिव आभा एवं संयोजक भाग्य श्री गन्ना ने मनमोहक तरीके से पुराने सदाबहार गानों की पेरोडीयों पर खेलाकर सभी को आनंदित किया ।दोपहर हाई टी के पश्चात भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। ओसवाल सभा के सह-सचिव मनीष नागौरी ने बताया कि दोपहर हाई टी के पश्चात काफ़ी सदस्यों ने उदयसागर की पाल पर चल रही पुरे वेग से चल रही मनमोहक चादर का सपरिवार आनंद लिया l इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में ओसवाल सभा के उन सभी वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया जो विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक संगठनों में अपनी महत्ती भूमिका अदा कर रहे हैं। जिसमें मुख्यतः JSG रिज़न चेयरमैन अरुण माण्डोत, JSG के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर सी मेहता, सकल जैन संघ हिरनमंगरी परिक्षेत्र के अध्यक्ष डॉ हिम्मतलाल वया, ओसवाल मदारिया संस्थान के अध्यक्ष बाल चंद गन्ना, कानोड़ मित्र मण्डल के अध्यक्ष दिलीप भानावत, महावीर भवन सेक्टर 3 के अध्यक्ष आनंदीलाल बम्बोरिया,वर्धमान श्रावक संघ हिरनमंगरी सेक्टर 5 के अध्यक्ष हिम्मत दक, सुभाषनगर जैन सोसायटी के अध्यक्ष
राकेश नंदावत, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सभा के विधि सलाहकार सुशील कोठारी,डाक टिकट संग्रह कर्ता विनय भाणावत, शतायु भंवर लाल बम्बोरिया, बीजेपी जिला प्रवक्ता विजय दलाल,पर्यावरण प्रेमी प्रियंका कोठारी आदि को मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा , मोमेंटो व जय जिनेन्द्र नाम की चेन पहनाकर सभी का अभिनन्दन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ओसवाल बहुमण्डल व ओसवाल महिला प्रकोष्ठ की सदस्याओं व विशेषकर परिषी कोठारी की शानदार मनमोहक प्रस्तुति ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन ओसवाल महिला प्रकोष्ठ से डॉ प्रमिला जैन एवं वन्दना बाबेल द्वारा किया गया। यह स्नेह मिलन समारोह ओसवाल सभा के लगभग 1200 सदस्यों की गरिमामई उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। लक्की ड्रा के दस विजेताओं को ललित – अपराजिता मोगरा द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। आभार सभा कोषाध्यक्ष फतेहसिंह मेहता ने ज्ञापित किया। नवकारसी,हाई टी व सांयकालीन स्नेह भोज में विभिन्न तरह के लजीज व्यंजनों ने सभी को आनंदित कर दिया।
ऋषभ भानावत एवं आर्ची ग्रुप टीम द्वारा लोटस काउंटी रिसोर्ट परिसर अन्य सभी सुविधाओं सहित सुलभ करवाया गया।
यह स्नेहमिलन न केवल मनोरंजक रहा, बल्कि ओसवाल सभा सदस्यों के बीच प्रेम, सद्भाव और आपसी भाईचारे की मजबूत डोर भी बनते हुए यह साबित कर दिया कि समर्पण, मेहनत और एकजुटता से कोई भी कार्य असंभव नहीं। इस स्नेहमिलन आयोजन को सफल बनाने में ओसवाल सभा की कार्यकारिणी, कार्य परिषद, श्रेष्ठि जन प्रकोष्ठ, प्रोफेशनल प्रकोष्ठ,युवक परिषद एवं ओसवाल महिला मंच, ओसवाल महिला प्रकोष्ठ एवं ओसवाल बहु प्रकोष्ठ सहित विभिन्न संगठनों की विशेष भूमिका रही।यह शानदार आयोजन ओसवाल सभा की शक्ति और एकता का परिचायक रही। सभी सदस्यों ने अच्छी यादें लेकर 7 बजे अपने घरों की और प्रस्थान किया l

Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.