24 News Update उदयपुर. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत नगर निगम उदयपुर द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को आवास सहायता का लाभ दिलाना है। यह शिविर आयुक्त राम प्रकाश के निर्देशानुसार 30 मई तक शांतिनगर कच्ची बस्ती सामुदायिक भवन में संचालित किया जा रहा है।
2.50 लाख रुपए तक की सहायता
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि योजना के अंतर्गत राज्य व केंद्र सरकार मिलकर पात्र परिवारों को 2.50 लाख रुपए तक की अनुदान राशि प्रदान करती है, जिससे वे नया पक्का मकान बना सकें या अपने कच्चे मकान को पक्का करवा सकें। शिविर में मौके पर ही दस्तावेजों का सत्यापन कर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
वंचित पात्र जल्द करें संपर्क: आयुक्त की अपील
आयुक्त राम प्रकाश ने अपील की है कि जो भी व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र हैं या उनके परिचित पात्र हैं, वे इस शिविर अथवा नगर निगम कार्यालय से संपर्क कर जल्द से जल्द आवेदन करें। उन्होंने कहा, “योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचे, यही निगम की प्राथमिकता है। कई लोग योजना से अब भी अनभिज्ञ हैं, शहरवासी जागरूकता बढ़ाकर हमारा सहयोग करें।” शिविर विशेष रूप से उन परिवारों के लिए है जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम है और जो कच्चे मकानों में निवास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य हर नागरिक को आवास की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना है और उदयपुर नगर निगम इसके सफल क्रियान्वयन हेतु सतत प्रयासरत है।
शिविर में सभी सुविधाएं उपलब्ध
शिविर में आवेदकों की सुविधा के लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है जो दस्तावेजों की जांच, पात्रता की पुष्टि और आवेदन में सहायता कर रहे हैं। शिविर प्रभारी अधिशाषी अभियंता शशिवाला सिंह, सह प्रभारी सहायक अभियंता प्रवीण बंसल, वरिष्ठ सहायक गौरव सनाढ्य, महेश गोयर, तथा सीएलटीसी एक्सपर्ट पूजा रावल सहित कई कर्मचारी समर्पण भाव से सेवा में लगे हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.