Site icon 24 News Update

उदयपुर सांसद मन्ना लाल रावत ने आकाशवाणी उदयपुर के माध्यम से जनता से किया संवाद

Advertisements

24 News Udpate उदयपुर। आज दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को आकाशवाणी उदयपुर से संसदीय क्षेत्र उदयपुर के सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत ने लाइव कार्यक्रम के माध्यम से जनता के साथ सीधा संवाद किया। मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत में बताया कि इस अवसर पर उन्होंने आमजन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं, सुझावों तथा क्षेत्र के विकास कार्यों पर खुलकर चर्चा की और जनता के प्रश्नों के उत्तर दिए।

सांसद डॉ. रावत ने अपने संबोधन में अतिक्रमण, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, संपर्क पोर्टल, कचरा निस्तारण जैसे स्थानीय मुद्दों पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ती जनसंख्या के साथ समस्याएं भी बढ़ी हैं, किंतु सरकार का प्रयास है कि विकास की हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

उन्होंने बताया कि 2011 से 2026 के बीच विकास का प्रतिशत 70% तक बढ़ा है, जो जनता के सहयोग और सरकार की दूरदर्शी नीतियों का परिणाम है। सांसद ने शिक्षा विभाग के जर्जर भवनों के सुधार, सीकल सेल उन्मूलन योजना, आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय दलहन मिशन, किचन गार्डन योजना, और आदिवासी क्षेत्रों में चल रही विशेष योजनाओं की भी जानकारी साझा की। डॉ रावत ने कहा कि “सरकार का उद्देश्य सतत विकास को गति देना और समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना है।” उन्होंने यह भी बताया कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अब तक 6600 से अधिक एप्लिकेशन प्राप्त हुई हैं, जिनमें से अधिकांश पर त्वरित कार्यवाही की जा चुकी है।
कार्यक्रम में कचरा निस्तारण व्यवस्था, और स्वच्छता के प्रति नागरिक जिम्मेदारी जैसे अनेक विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
सांसद ने जनता से अपील की कि वे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाएं, शहर की स्वच्छता और विकास में सक्रिय सहयोग दें तथा संवाद को लोकतंत्र की सशक्त परंपरा के रूप में बनाए रखें।
कार्यक्रम का उद्देश्य जनता तक शासन की नीतियों को पहुंचाना और जनसहभागिता के माध्यम से विकास को नई दिशा देना रहा।

Exit mobile version