24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर में हाल ही में आयोजित ‘उदयपुर इन्वेस्टमेंट गेटवे’ कार्यक्रम में होनहार युवा उद्यमियों ने अपने इनोवेटिव स्टार्टअप आइडियाज की प्रस्तुति देकर निवेशकों और मेंटर्स को प्रभावित किया। एकदिवसीय इस आयोजन में स्थानीय स्टार्टअप्स ने अपने प्रोजेक्ट्स और योजनाओं को विस्तार से प्रस्तुत किया, जिससे शहर को स्टार्टअप इकोसिस्टम में तेजी से उभरते हब के रूप में पहचान मिलने की उम्मीद जगी है।
कार्यक्रम में ऑर्गेनिगुली आपि, मेस्टो कार्ट, से राइट, लॉयर मोबाइल डायरी जैसे स्टार्टअप्स ने अपने आइडियाज पर गहन चर्चा की। ये स्टार्टअप्स पर्यावरण, ई-कॉमर्स, हेल्थकेयर और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। ऑर्गेनिगुली विशेष रूप से सस्टेनेबल फार्मिंग और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स पर केंद्रित है, जो किसानों को डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर मॉडल से जोड़ता है। इसके माध्यम से जैविक खाद और वाटर कंजर्वेशन टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है, जिससे जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद मिलती है। पहले साल ही इस स्टार्टअप ने 50 एकड़ भूमि को कवर किया है।
कार्यक्रम का आयोजन थर्ड स्पेस में हुआ, जहां 200 से अधिक निवेशक, उद्यमी और विशेषज्ञ उपस्थित थे। यूआईजी के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह प्लेटफॉर्म न केवल फंडिंग के अवसर देता है, बल्कि नेटवर्किंग और मेंटरिंग के जरिए स्टार्टअप्स को मजबूत करने में भी सहायक है।
उदयपुर अब टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर और ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में नए अवसर पैदा करने वाला केंद्र बनता जा रहा है। शहर में स्टार्टअप इकोसिस्टम तेजी से विकसित हो रहा है और यह निवेश और ग्रोथ का नया द्वार खोल रहा है। कार्यक्रम में शहर के कई युवा उद्यमी और विशेषज्ञ उपस्थित थे, जिन्होंने स्टार्टअप्स की योजनाओं और उनके भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.