Site icon 24 News Update

उदयपुर में वनरक्षक भर्ती पेपर लीक कांड: मास्टरमाइंड गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

Advertisements

24 News update उदयपुर और राजसमंद के परीक्षा केंद्रों में वनरक्षक भर्ती-2020 के पेपर लीक मामले में SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरीश सहारण उर्फ हीराराम गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक शराब और बॉयोडीजल तस्कर रमेश कुमार भी शामिल है, जो मास्टरमाइंड हीराराम का भांजा है

पेपर लीक कर 10-15 कैंडिडेट्स को परीक्षा से पहले पढ़ाया गया

गिरफ्तार आरोपियों ने उदयपुर और राजसमंद के कई परीक्षा केंद्रों पर 10-15 उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र पढ़वा दिया था। इतना ही नहीं, गैंग का एक सदस्य खुद भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ परीक्षा में बैठा था


गिरफ्तारी और गैंग का खुलासा

🔹 6 मार्च को SOG ने इंदौर से मास्टरमाइंड हरीश सहारण को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीन अन्य सदस्यों के नाम सामने आए।
🔹 12 मार्च को SOG टीमों ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
🔹 गिरफ्तार आरोपी:

🔹 कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 20 मार्च तक SOG रिमांड पर सौंपा


कैसे हुआ पेपर लीक?

📌 वनरक्षक भर्ती परीक्षा 13 नवंबर 2022 को दो पारियों में आयोजित हुई थी।
📌 गैंग ने पहले से सॉल्व किए गए पेपर को प्रिंटर से निकालकर अपने नेटवर्क के जरिए कैंडिडेट्स को बुलाया।
📌 5-5 लाख रुपये लेकर उम्मीदवारों को प्रश्न-पत्र पढ़ाया गया।
📌 आरोपियों ने परीक्षा केंद्रों पर अपने लोग भी बिठाए, ताकि नकल करवाई जा सके।


आरोपी खुद भी परीक्षा में बैठा, गर्लफ्रेंड को भी दिलाई नकल

🔹 सांवलाराम ने उदयपुर परीक्षा केंद्र से खुद भी द्वितीय पारी की परीक्षा दी
🔹 उसने अपनी गर्लफ्रेंड शारदा मीणा को भी पेपर पढ़ाकर परीक्षा दिलवाई
🔹 गैंग के मेंबर्स ने परीक्षा केंद्रों पर भी सेटिंग कर रखी थी।


SOG की कड़ी कार्रवाई जारी

SOG अधिकारी भवानी शंकर के अनुसार, वनरक्षक भर्ती परीक्षा में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की गई थी। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और आने वाले दिनों में इस रैकेट से जुड़े और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है

➡ SOG ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे गड़बड़ी की जानकारी साझा करें ताकि भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष बनाया जा सके।

📍 अधिक जानकारी के लिए:
📞 SOG हेल्पलाइन: 100 / 1090
📌 कार्यालय: SOG मुख्यालय, जयपुर, राजस्थान

Exit mobile version